आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पहले सीजन में ही हार्दिक पंड्या की टीम चैंपियन बन गई है।
86 रन पर गुजरात टाइटंस ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ चहल के नाम अब पर्पल कैप हो गई है।
10 ओवर में 54 रन बनाकर गुजरात टाइटंस ने 2 विकेट गंवा दिए हैं। आखिरी निर्णायक 10 ओवर में टीम को जीत के लिए 77 रन चाहिए हैं। हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
9 ओवर में टाइमआउट तक गुजरात टाइटंस ने 2 विकेट गंवाकर 48 रन बनाए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल क्रीज पर हैं। जीत के लिए टाइटंस को 131 रनों की जरूरत है।
मैथ्यू वेड को 8 रन के स्कोर पर आउट कर ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरी सफलता दिला दी है। 23 रन पर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है।
दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाने के बाद गुजरात तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट के सामने एक भी रन नहीं बना पाई।
गुजरात टाइटंस ने दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने को 5 रन पर क्लीन बोल्ड किया। 2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट पर 11 रन है।
राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस को अपने पहले सीजन में चैंपियन बनने के लिए 131 रनों की जरूरत है।
राजस्थान रॉयल्स ने 112 रनों पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया है। ट्रेंट बोल्ट 11 रन बनाकर साई किशोर का दूसरा शिकार बने।
रविचंद्रन अश्विन भी 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साई किशोर ने अपनी पहली सफलता हासिल की। 98 रन पर राजस्थान को छठा झटका लगा।
राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम 94 रनों पर पवेलियन लौट गई है। हार्दिक पंड्या ने शिमरोन हेटमायर 11 को आउट कर अपना तीसरा विकेट झटका। आखिरी पांच ओवर पारी के अभी बाकी हैं।
जोस बटलर 39 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का दूसरा शिकार बने हैं। 79 रन पर राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा। पिछले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल भी राशिद खान का शिकार बने थे।
राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स को 79 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया है। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को महज 2 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया। जोस बटलर एक छोर संभाले क्रीज पर टिके हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने 60 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। हार्दिक पंड्या ने संजू सैमसन को 14 रनों पर साई किशोर के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा।
6.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रनों के पार पहुंच गया है। कप्तान संजू सैमसन और ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर क्रीज पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले में एक विकेट गंवाकर 44 रन बनाए है। यशस्वी जायसवाल इस दौरान 22 रन बनाकर आउट हुए और यश दयाल ने उनका विकेट लिया। जोस बटलर 10 और संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यश दयाल ने अपने दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल को 22 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। यशस्वी ने पिछली गेंद पर छक्का लगाया मिडविकेट के ऊपर से। इसके बाद अगली गेंद वह हवा में खेलकर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
धीमी और कमजोर शुरुआत के बाद यशस्वी जायसाव ने मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में पहले चौका लगाया, फिर छक्का जड़ा और उसके बाद तीन रन लिए। फिर अगले ओवर में यश दयाल के ऊपर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा।
मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ गुजरात के लिए शुरुआत की और दूसरी गेंद पर बीट होकर साफ-साफ बचे राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल। अगली गेंद पर जोस बटलर ने एक रन लेकर अपना खाता खोला। शमी की गेंद में मूवमेंट देखने को मिला है।
गुजरात टाइटंस (GT) : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन।
राजस्थान रॉयल्स (RR) : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। खिताबी मुकाबले में अभी तक की सबसे सफल चेजिंग टीम रही गुजरात टाइटंस आज लक्ष्य का पीछा करेगी।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़