Highlights
- आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं दिनेश कार्तिक
- इस साल के आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कार्तिक
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश बने मैन ऑफ द मैच
आईपीएल 2022 में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं दिनेश कार्तिक। इस साल दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब बोल रहा है, लगभग हर मैच में वे बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान भी दे रहे हैं। आरसीबी की टीम ने अब तक इस साल आईपीएल में छह मैच खेले हैं और उसमें से चार जीते हैं, यानी टीम के पास आठ अंक हैं। टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर बनी हुई है और प्लेआफ में जाने की पूरी संभावना भी नजर आ रही है। इस बीच एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दिनेश कार्तिक एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
इस बीच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह देश के लिए कुछ खास करना चाहते हैं और इसलिए भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, उसमें दिनेश कार्तिक की बड़ी भूमिका थी। दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि मैंने बड़े लक्ष्य तय किए हैं। मैं उन्हें हासिल करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैन ऑफ द मैच कार्तिक ने कहा कि मेरा लक्ष्य देश के लिए कुछ विशिष्ट करना है। यह मेरी यात्रा का हिस्सा है। मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग मुझे शांतचित मानते हैं।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी जीत का श्रेय कार्तिक और शाहबाज अहमद को दिया जिन्होंने आखिर में 97 रन की अटूट साझेदारी की थी। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 66 और शाहबाज ने नाबाद 32 रन बनाए। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 55 रन की पारी खेली जिससे आरसीबी ने टॉप आर्डर लड़खड़ाने के बावजूद पांच विकेट पर 189 रन बनाए। डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा कि टॉप आर्डर के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम रन बनाकर योगदान दें। हमारा टॉप आर्डर नहीं चल पाया लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने योगदान दिया। उन्होंने कहा कि शुरू में बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन मैक्सवेल ने जिस तरह से उन पर वापस दबाव बनाया वह महत्वपूर्ण था। लेकिन 190 रन तक पहुंचने के लिए विशेष पारी की आवश्यकता थी और श्रेय दो खिलाड़ियों शाहबाज और दिनेश कार्तिक को जाता है।
(Bhasha inputs)