Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: विराट के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारी आरसीबी, कप्तान डुप्लेसी ने बताया कहां हुई टीम से चूक

IPL 2022: विराट के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारी आरसीबी, कप्तान डुप्लेसी ने बताया कहां हुई टीम से चूक

डुप्लेसी ने इस मौके पर 14 मैचों के बाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली की तारीफ की। कोहली (58 रन) के पचासे के बाद भी टीम को छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Reported by: Bhasha
Updated : May 01, 2022 11:14 IST
IPL 2022, Virat kohli, RCB vs GT, Gujarat Titans, sports, RCB Captain, Faf Du Plessis
Image Source : IPLT20.COM/BCCI मैच खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से मिलते हुए आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी

Highlights

  • बेंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाये थे
  • गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया

गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में छह विकेट से शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम दबाव से निपटने में सफल रही। डुप्लेसी ने इस मौके पर 14 मैचों के बाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली की तारीफ की। कोहली (58 रन) के पचासे के बाद भी टीम को छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

बेंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाये थे। गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके जीत के नायक राहुल तेवतिया (25 गेंद में नाबाद 43) और डेविड मिलर (24 गेंद में नाबाद 39)। दोनों ने दबाव में पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। डुप्लेसी सत्र में कोहली की पहली अर्धशतकीय पारी पर कहा, ‘‘ 50 रन की पारी खेलना सही दिशा में एक बड़ा कदम था। हम चाहते हैं कि आने वाले मैचों शीर्ष चार में से कोई एक बल्लेबाज में 70  रन से अधिक की पारी खेले। ’’ 

यह भी पढ़ें- Live streaming, IPL 2022 DC vs LSG: जानें कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली और लखनऊ के बीच का मैच

उन्होंने  मैच के पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम 175 से 180 रन तक का स्कोर खड़ा करना चाहते थे। गुजरात ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाजों को रोके रखा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छी वापसी की थी लेकिन गुजरात टाइटन्स की टीम ने पूरे सत्र की तरह एक बार फिर दबाव में शानदार खेल दिखाया।’’ मैन ऑफ द मैच तेवतिया ने कहा कि इस पिच में नये बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था इसलिए वह और मिलर आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: सीजन-15 में मुंबई इंडियंस की पहली पर जीत ईशान किशन ने पूरी टीम को दिया यह बड़ा संदेश

डुप्लेसी ने कहा, ‘‘ हम चाहते थे कि मैच को जितना लंबा खिंच सके, उसे खींचे। हम इसे आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे। हमें विश्वास था कि अगर विकेट हाथ में रहेंगे तो हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नये बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर आते ही बड़ा शॉट लगाना आसान नहीं था। इसलिए मैदान में मौजूद बल्लेबाजों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे खेल को जितना संभव हो उतना आखिर तक लेकर जाये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा ध्यान सिर्फ दो अंक लेने (मैच जीतने) पर था। हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे कि ये रन 19वें ओवर में बने या 20वें ओवर में।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement