Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs SRH Head To Head: हैदराबाद से बदला लेने उतरेगी चेन्नई, कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs SRH Head To Head: हैदराबाद से बदला लेने उतरेगी चेन्नई, कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से दोनों टीमों के बीच यह 18वीं भिड़ंत है।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: May 01, 2022 16:41 IST
IPL 2022: हेड टू हेड रिकॉर्ड...- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL 2022: हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई, हैदराबाद से बहुत आगे है

Highlights

  • IPL में 18वीं बार बार आमने-सामने होंगी CSK और SRH की टीमें
  • IPL 2022 के पहले मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था
  • पहली बार सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने उतरेगी सीएसके

IPL 2022 के 46वें मुकाबले में आमने-सामने हैं सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स। सीएसके एक बार फिर एमएस धोनी की अगुआई में आज पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में यह दूसरी और ओवरऑल 18वीं भिड़ंत होगी। इस सीजन में हुई पहली भिड़ंत में हैदराबाद ने सीएसके को 8 विकेट से हराकर ही इस सीजन में अपना खाता खोला था। इसके बाद टीम लगातार 5 मैच जीती। पिछले मैच में टीम को गुजरात से रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज हर हाल में जीतना जरूरी है। चेन्नई ने 8 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और 6 में उसे हार मिली है। 10 टीमों वाले इस सीजन में अगर टीम 14 में से 8 मैच भी जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी चेन्नई अंतिम-4 की रेस में है अगर अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतती है। आज हारने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। 

IPL 2022 के 17वें मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को हराकर ही शुरू किया था विजयी अभियान

Image Source : IPL
IPL 2022 के 17वें मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को हराकर ही शुरू किया था विजयी अभियान

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले कुल 17 मैच हुए हैं जिसमें से 12 यानी तकरीबन 70 प्रतिशत मैचों में चेन्नई को जीत मिली है। हैदराबाद को चार बार की चैंपियन टीम के खिलाफ सिर्फ पांच बार ही जीत मिली है। लेकिन मौजूदा सीजन की बात करें तो केन विलियमसन की टीम का डिफेंडिंग चैंपियंस पर पलड़ा भारी है। 

CSK vs SRH Dream 11 Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, किसे बनाएं कप्तान-उपकप्तान

दोनों टीमों की भिड़ंत सीजन के 17वें मुकाबले में हो चुकी है। मुंबई के डी वाई पाटिल में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार पचासा जड़ा था और 75 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में भी अभिषेक पचासा जड़कर आए हैं। ऐसे में आज भी उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी। टी. नटराजन और उमरान मलिक पर भी सभी की नजरें होंगी और चेन्नई के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना पड़ेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement