Highlights
- IPL में 18वीं बार बार आमने-सामने होंगी CSK और SRH की टीमें
- IPL 2022 के पहले मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था
- पहली बार सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने उतरेगी सीएसके
IPL 2022 के 46वें मुकाबले में आमने-सामने हैं सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स। सीएसके एक बार फिर एमएस धोनी की अगुआई में आज पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में यह दूसरी और ओवरऑल 18वीं भिड़ंत होगी। इस सीजन में हुई पहली भिड़ंत में हैदराबाद ने सीएसके को 8 विकेट से हराकर ही इस सीजन में अपना खाता खोला था। इसके बाद टीम लगातार 5 मैच जीती। पिछले मैच में टीम को गुजरात से रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज हर हाल में जीतना जरूरी है। चेन्नई ने 8 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और 6 में उसे हार मिली है। 10 टीमों वाले इस सीजन में अगर टीम 14 में से 8 मैच भी जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी चेन्नई अंतिम-4 की रेस में है अगर अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतती है। आज हारने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले कुल 17 मैच हुए हैं जिसमें से 12 यानी तकरीबन 70 प्रतिशत मैचों में चेन्नई को जीत मिली है। हैदराबाद को चार बार की चैंपियन टीम के खिलाफ सिर्फ पांच बार ही जीत मिली है। लेकिन मौजूदा सीजन की बात करें तो केन विलियमसन की टीम का डिफेंडिंग चैंपियंस पर पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों की भिड़ंत सीजन के 17वें मुकाबले में हो चुकी है। मुंबई के डी वाई पाटिल में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार पचासा जड़ा था और 75 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में भी अभिषेक पचासा जड़कर आए हैं। ऐसे में आज भी उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी। टी. नटराजन और उमरान मलिक पर भी सभी की नजरें होंगी और चेन्नई के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना पड़ेगा।