इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अभी तक खेले गए सभी 21 मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा किया। कुछ मौकों को हटा दें तो ज्यादातर चेजिंग करने वाली टीम को ही जीत भी मिली है। ऐसे में मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में भी यह देखने वाली बात होगी कि, क्या फिर से टॉस बनेगा बॉस? इस मैदान पर अभी तक हुए चार में से तीन मैच टॉस जीतने वाली टीम ने ही जीते हैं। जबकि एक मैच लखनऊ ने यहां टॉस हारकर भी अपने नाम किया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैदान पर टॉस हारकर जीतने वाली इकलौती टीम है। केएल राहुल की टीम ने 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां 170 का लक्ष्य डिफेंड करते हुए 12 रन से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा आरसीबी के लिए इस मैदान की याद अच्छी नहीं रही है। इसी मैदान पर टीम अपना पहला मैच 200 से ऊपर का टार्गेट सेट करने के बावजूद पंजाब किंग्स से हार गई थी।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम बनाने जा रहे हैं तो उससे पहले कुछ खास बातें जानना जरूरी है। इस मैदान से जुड़ी वह जरूरी बातें इस प्रकार हैं:-
- इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर है 159 रन।
- इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का प्रतिशत 60% हैं।
- इस सीजन 4 में से 3 बार यहां टॉस जीतने वाली टीम (दूसरी बैटिंग) जीती।
CSK vs RCB: जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई और बैंगलोर में से किसका पलड़ा भारी
आज ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक/अनुज रावत
बल्लेबाज: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा।
ऑलराउंडर: मोईन अली, रविंद्र जडेजा, वानिंदु हसरंगा।
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद सिराज, क्रिस जॉर्डन।
कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल
उपकप्तान: मोईन अली
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, महेश थीक्साना / ड्वेन प्रिटोरियस / एडम मिल्ने।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।