Highlights
- CSK पिछले मैच में SRH को हराकर और RCB पिछले मैच में GT से हारकर आई है
- आरसीबी ने 10 में 5 और सीएसके ने 9 में से 3 मैच जीते हैं
- ड्रीम 11 टीम में आज रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली पर होंगी नजरें
IPL 2022 के 49वें मैच में 4 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है। बैंगलोर आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई से भिड़ेगी। पिछली बार जब वे भिड़े थे, तब चेन्नई ने उन्हें 23 रनों से हराया था। बैंगलोर फिलहाल आईपीएल 2022 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर है।
बैंगलोर ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले। इनमें से वह 5 बार हारी है और 5 मैच जीती है। वहीं चेन्नई ने अब तक 9 मैच ही खेले हैं, जिसमें से वे 3 मैच जीतने में सफल रही है और 6 में उसे हार मिली है। चेन्नई ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उस मैच में एमएस धोनी ने बतौर कप्तान इस सीजन में जीत से आगाज किया था। उधर बैंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
आइए अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में आप अपनी फैंटेसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको दो विकल्प देंगे आप दो टीम भी बना सकते हैं और दो में से किसी एक विकल्प की टीम को भी चुन सकते हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
Dream 11 टीम नंबर 1
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा। गेंदबाज- वानिंदु हसरंगा, मुकेश चौधरी, जोश हेजलवुड।
IPL 2022 CSK vs RCB Match Preview: चेन्नई या आरसीबी! बस एक हार से दोनों टीमों का बिगड़ जाएगा खेल
Dream 11 टीम नंबर 2
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, ड्वेन प्रिटोरियस। गेंदबाज- वानिंदु हसरंगा, मुकेश चौधरी (उप कप्तान), हर्षल पटेल।
आज के मैच की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।