आईपीएल 2022 का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर की टीमें आमने सामने हैं। इस बीच केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी और जो भी लक्ष्य टीम देगी, उसका पीछा केकेआर की टीम करेगी। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वह काफी उत्साहित हैं। इस जर्सी को पहनना एक बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि बाद में ओस आएगी, इसलिए हम बाद में बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस ने भी बताया कि हम तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ जा रहे हैं। खुद श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और अजिंक्य रहाणे को टीम की नई कैप भी आज ही मिली है।
खास बात ये है कि ये पहली बार है जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की कप्तानी एमएस धोनी के अलावा कोई और खिलाड़ी कर रहा है। एमएस धोनी ने पहला मैच शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया कि वे अब इस सीजन में कप्तानी नहीं करेंगे, इसके बाद रविंद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच केकेआर ने भी अपना नया कप्तान चुना है। इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में रहने वाली है। यानी दोनों टीमों की कप्तानी नए खिलाड़ी कर रहे हैं। हालांकि मुकाबला रोचक होगा, इसमें कोई दोराय नहीं होनी चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पिछले सीजन के फाइनल में एक दूसरे के सामने थीं। फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर की टीम को हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा किया था। वहीं आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत को देखें तो यह कुल 25 बार एक दूसरे से टकराई है। इन 25 मैचों में से सीएसके ने केकेआर को 17 बार हराया है। वहीं केकेआर की टीम ने सिर्फ 8 मौकों पर चेन्नई को हराने में कामयाबी हो पाई है। सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है और केकेआर ने दो बार खिताबी जीत हासिल की है।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
CSK vs KKR Dream11 Team : सैम बिलिंग्स, डेवोन कॉनवे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, वरुण चक्रवर्ती।