इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने लीग चरण में जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी। सीजन-15 में मुंबई की यह 14 मैचों में से सिर्फ चौथी जीत थी। टीम को मिली इस जीत से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।
मैच के बाद रोहित ने कहा, ''अभी तक टीम कुछ अच्छे परिणाम का इंतेजार कर रही थी लेकिन हम आखिरी मैच में अपने तरफ से इस मैच में स्कारात्मक होकर खेलना चाहते थे और जीतना चाहते थे। हो सकता है कि हमने इस सीजन के पहले हाफ को ठीक से नहीं खेला लेकिन दूसरे हाफ़ में हमने काफी कुछ पाया।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022: करो या मरो के मैच में मिली हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द
उन्होंने कहा, ''कई बढ़िया प्लेयर मिले। बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आ रही थी। मुझे लगा कि इस पिच पर 160 का स्कोर बढ़िया स्कोर था। हालांकि किशन और ब्रेविस के बीच एक बढ़िया साझेदारी हुई और बाद में भी बढ़िया बल्लेबाज़ी हुई।''
रोहित ने कहा, ''किसी भी मैच को जीतने के लिए पूरी टीम को बढ़िया खेलना होता है, एक दूसरे का सहयोग करना पड़ता है। अगर आपके गेंदबाज़ों के खिलाफ़ रन जा रहा है तो बल्लेबाज़ उसके एवज में रन बनाए। ऐसे ही आपके टीम को जीत मिलती है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : जानिए क्वालीफायर और एलीमनेटर में किन टीमों में होगी टक्कर
आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और निर्धारित 20 ओवर के खेल में सिर्फ 159 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मुंबई ने पांच गेंद शेष रहते ही 160 रन बना लिए।