Highlights
- आईपीएल 2022 के क्वालीफायर और एलीमनेटर की तरीखों का ऐलान
- बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2022 की फाइनल की तारीख की घोषणा
- महिला टी20 चैलेंजर्स की तारीखें और पूरे शेड्यूल का भी किया गया ऐलान
आईपीएल 2022 का रोमांच जारी है। सभी टीमें प्लेआफ में जाने की कोशिश में जुटी हैं। इस बीच बीसीसीआई ने एक कदम आगे बढ़ते हुए आईपीएल के प्लेआफ के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल का एलीमनेटर कब होगा, क्वालीफायर्स कब होंगे और आईपीएल 2022 का फाइनल कब खेला जाएगा, इसका ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल का जब शेड्यूल जारी किया गया था, तब इन मुकाबलों की तारीख और वेन्यू का बाद में ऐलान करने की बात कही गई थी। अभी कुछ ही दिन पहले वेन्यू का ऐलान किया गया था, अब तारीखें भी सामने आ गई हैं।
आईपीएल 2022 के प्लेआफ 24 मई से होंगे शुरू
आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें नंबर एक और दो पर रहेंगी, उनके बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। ये मैच 24 मई होगा और मैच कोलकाता के ईडन गार्डेस में होगा। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी। इसके बाद जो टीमें तीसरे और चौथे नंबर पर रहेंगी, उनके बीच एलीमनेटर खेला जाएगा। ये मैच 25 मई को कोलकाता में ही होगा। इस मैच जो टीम हारेगी, वो सीधे सीधे बाहर हो जाएगी और जो टीम इस मैच को जीतेगी, वो आगे जाएगी। आईपीएल में 27 मई को दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। इस मैच में उन टीमों के बीच मुकाबला होगा, जो टीम एलीमनेटर में जीती है और पहले क्वालीफायर में हारी है। इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल में जाएगी। ये मैच अहमदाबाद में होगा। यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इसके बाद वो दिन आएगा, जब करीब दो महीने के बाद पता चलेगा कि आईपीएल का नया चैंपियन कौन होगा। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। ये मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
महिला टी20 चैलेंजर्स की भी तरीखें आई सामने
इसके साथ ही महिलाओं के आईपीएल की भी तारीखों का ऐलान बीसीसीआई की ओर से दिया गया है। महिला टी20 चैलेंजर्स 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा। इसके सारे मैच पुणे में ही खेले जाएंगे। इसका पहला मैच 23 मई को पुणे में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 मई को दिन में साढ़े तीन बजे से होगा। इसी तरह से मैच आगे बढ़ते जाएंगे और 28 मई को शाम साढ़े सात बजे से फाइनल मुकाबला होगा।
आईपीएल 2022 एलीमनेटर, क्वालीफायर और फाइनल की तारीखें और वेन्यू
तारीख : वेन्यू : मुकाबला
24 मई : कोलकाता : क्वालीफायर एक : टीम वन बनाम टीम 2
25 मई : कोलकाता : एलीमनेटर : टीम 3 बनाम टीम 4
27 मई : अहमदाबाद : क्वालीफायर दो : एलीमनेटर में जीतने वाली बनाम क्वालीफायर मे जीतने वाली
29 मई : अहमदाबाद : फाइनल : क्वालीफायद एक में जीतने वाली और क्वालीफायर दो में जीतने वाली टीम