Highlights
- जोस बटलर ने जीते 12 में से 6 अवॉर्ड
- ऑरेंज कैप समेत कुल 6 पुरस्कारों के तौर पर बटलर ने जीते 60 लाख रुपए
- उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर तो कार्तिक बने सुपर स्ट्राइकर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अब खत्म हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है। वहीं 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स अपने दूसरे खिताब से एक कदम पीछे रह गई। इस सीजन में कई युवाओं और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कईयों के करियर को एक नई ऊर्जा इस सीजन में मिली।
IPL 2022 में जहां 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर ने अपने नाम की। वहीं पर्पल कैप भी राजस्थान रॉयल्स के ही नाम रही और युजवेंद्र चहल 27 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा भी कई पुरस्कार थे जिस पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया। आईए अब एक-एक करके नजर डालते हैं कि कौन सा पुरस्कार इस सीजन में किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया।
किसे मिला कौन सा पुरस्कार?
- फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच- हार्दिक पंड्या
- इमर्जिंग प्लेयर - उमरान मलिक
- सीजन में सर्वाधिक छक्के- जोस बटलर
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार)
- ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर
- पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर
- सीजन की सबसे तेज गेंद- लॉकी फर्ग्युसन (157.3 KM/HR)
- सीजन में सर्वाधिक चौके- जोस बटलर
- पर्पल कैप- युजवेंद्र चहल
- ऑरेंज कैप- जोस बटलर
- परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- एविन लुईस
- मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर
किसे मिली कितनी प्राइज मनी?
बटलर ने झटके आधे अवॉर्ड
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में मिलने वाले 12 व्यक्तिगत पुरस्कारों में से 6 अपने नाम किए हैं। उन्होंने हर अवॉर्ड में 10 लाख की ईनामी राशि के साथ कुल 60 लाख रुपए जीते। इसके अलावा आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सुपर स्ट्राइकर होने के बाद टाटा पंच कार मिली। इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर उमरान मलिक इस सीजन में उभरकर आए और उन्होंने 14 मुकाबलों में 22 विकेट झटके। लीडिंग विकेट टेकर्स में वह चौथे स्थान पर रहे। वहीं उमरान आखिरी मुकाबले यानी फाइनल में सबसे तेज गेंद की जंग फर्ग्युसन से हार गए।