इंडियन प्रीमियर 2022 के 42वें मैच से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के सीईओ रघु अय्यर कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। वह टीम बस के पीछे थे। हालांकि यह नहीं पता चल सका है उनके कार की दुर्घटना कहां पर हुई है।
लखनऊ और पंजाब की टीमें में आज के मुकाबले के लिए पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना 9वां मैच खेलने के मैदान पर उतरेगी।
पंजाब किंग्स की टीम सीजन-15 में खेले गए अब तक के अपने 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है जबकि 4 मुकाबलों में उसके हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वह 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में अभी सातवें स्थान पर काबित है।
वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी अभी तक 8 मैच खेल चुकी है। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पंजाब की टीम से बेहतर स्थिति में हैं। उसे सिर्फ तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए आज के मैच में कोशिश होगी कि वह जीत दर्ज कर प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और पुख्ता करें।