Highlights
- पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया
- मुंबई इंडियंस को मिली इस साल लगातार पांचवी हार
- मुंबई इंडियंस की टीम बिना खाता खोले सबसे नीचे
आईपीएल की सबसे मजबूत मानी जाने वाली और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को फिर हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस साल के आईपीएल में ये लगातार पांचवी हार है। मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है, जिसने अभी तक प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी नहीं खोला है। टीम के लिए अब आगे की राह बहुत मुश्किल होने वाली है। हालांकि टीम अभी नौ मैच और खेलेगी, लेकिन जिस तरह का टीम का प्रदर्शन है, उसे नहीं लगता कि टीम लगातार बाकी बचे हुए मैच जीत पाएगी। लगातार पांचवां मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए।
हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
मैच के बार कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने आज अच्छा मैच खेला, लेकिन आखिर में जो रन आउट हुए, वे हमें भारी पड़ गए। रोहित शर्मा ने कहा कि एक समय ऐसा था कि हम अच्छी स्थिति में थे और मैच जीत सकते थे, लेकिन हम संयम नहीं रख पाए। उन्होंने कहा कि जब हम मैच जीत नहीं पा रहे होते हें, तब हमें बदलाव करने पड़ते हैं, इसलिए हम नए नए संयोजन तलाश रहे हैं और उन पर काम भी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि वे किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराएंगे, लेकिन आपको अच्छा खेलना पड़ता है। पंजाब किंग्स की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि पंजाब ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि हमें लग रहा था कि इस पिच पर 190 का स्कोर हासिल किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, साथ ही दोहराया कि हम आगे से अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।
पंजाब किंग्स ने दिया था मुंबई को 199 रनों का टारगेट
बता दें कि बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया, उसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस को 199 रनों का टारगेट मिला थ, लेकिन टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी थी। लगातार पांच हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पर संकट अब और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है।