Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: आरसीबी में होगी एबी डिविलियर्स की वापसी, विराट कोहली ने दिए संकेत

IPL 2022: आरसीबी में होगी एबी डिविलियर्स की वापसी, विराट कोहली ने दिए संकेत

कोहली आईपीएल में सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 12 मैचों में 216 रन ही बना पाये हैं। वह तीन बार शून्य पर आउट हुए।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 11, 2022 12:49 IST
IPL 2022, AB de Villiers, RCB, Virat Kohli, cricket, sports, आरसीबी, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, क्- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ विराट कोहली

विराट कोहली को उम्मीद है कि उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अगले साल किसी भूमिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में लौटेंगे। डिविलियर्स आरसीबी का अभिन्न अंग थे लेकिन उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। कोहली ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर हलके फुलके अंदाज में की गई बातचीत में कहा,‘‘मुझे उसकी बहुत याद आती है। मैं उससे नियमित बात करता हूं। वह हाल ही में अपने परिवार के साथ गोल्फ देखने अमेरिका गया था। वह आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर रखता है और उम्मीद है कि अगले साल किसी भूमिका में टीम के साथ होगा।’’ 

कोहली आईपीएल में सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 12 मैचों में 216 रन ही बना पाये हैं। वह तीन बार शून्य पर आउट हु । कोहली ने कहा,‘‘मेरे कैरियर में ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं बस मुस्करा देता हूं। मुझे लगता है कि खेल को मुझे जो दिखाना है, वह मुझे दिखा चुका है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के लखनऊ के कप्तान राहुल, इसे बताया जिम्मेदार

कोहली ने कहा कि वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और आलोचकों को हाशिये पर रखते हैं। उन्होंने कहा,‘‘वे मेरी जगह नहीं ले सकते और जो मैं सोचता हूं, वैसा नहीं सोच सकते। उन पलों को नहीं जी सकते। मैं या तो टीवी की आवाज बंद कर देता हूं या उनकी बात पर ध्यान नहीं देता।’’ 

कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसी ने कमान संभाली। कोहली ने कहा,‘‘ फाफ और मैं एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। हमारा आपसी तालमेल बहुत अच्छा है।’’ 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement