Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 : आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के इस फैसले पर उठाए सवाल, हरभजन सिंह ने दिया जवाब

IPL 2022 : आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के इस फैसले पर उठाए सवाल, हरभजन सिंह ने दिया जवाब

लखनऊ सुपर जाइंट्स में एक बदलाव हआ। मनीष पांडे की जगह आवेश खान को शामिल किया गया।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 29, 2022 19:55 IST
Aakash Chopra- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@CRICKETAAKASH Aakash Chopra

Highlights

  • आईपीएल 2022 में आज खेला जा रहा है पंजाब और लखनऊ के बीच मैच
  • लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में एक बदलाव, मनीष की जगह आवेश आए
  • पंजाब किंग्स ने आज के मैच के लिए अपनी टीम में नहीं किया कोई बदलाव

 

आईपीएल 2022 में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जब मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता तो उनके चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही थी। आज के मैच में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स में एक बदलाव हआ। मनीष पांडे की जगह आवेश खान को शामिल किया गया। ये मैच जब शुरू हुआ तो कमेंट्री कर रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के एक फैसले पर सवाल उठा दिए। 

मनीष पांडे बाहर, आवेश खान की एंट्री 

आज के मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जो एक बदलाव किया, उसमें बल्लेबाज को बाहर कर गेंदबाज को शामिल किया गया। हालांकि अक्सर देखने में आता है कि बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज रिप्लेस किया जाता है। लेकिन आज एलएसजी ने बड़ा फैसला हुआ। जब मैच शुरू हुआ तो आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री करते हुए कहा कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आज नौ गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए उतरी है, लेकिन ये पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुफीद है। इस पर हरभजन सिंह ने जवाब दिया। हरभजन सिंह ने कहा कि हो सकता है राहुल की सोच ये हो कि अगर किसी गेंदबाज की ज्यादा पिटाई हो जाए और उसका दिन न हो तो किसी और गेंदबाज को लगाकर रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके। हालांकि अभी तो मैच चल रहा है, देखना होगा कि लोकेश राहुल का ये फैसला सटीक बैठता है कि नहीं। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी आप्शन 
दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

एलएसजी की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement