Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Highlights, GT vs RCB, IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर के दम पर गुजरात ने RCB को 6 विकेट से हराया

Highlights, GT vs RCB, IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर के दम पर गुजरात ने RCB को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 30, 2022 19:39 IST
GT vs RCB, Live Score IPL 2022
Image Source : INDIA TV GT vs RCB, Live Score IPL 2022

GT vs RCB, IPL 2022 Match 43

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने RCB को 6 विकेट से हराते हुए सीजन में 8वीं जीत दर्ज की। 

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (Wk), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (Wk), हार्दिक पांड्या (C), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

Live Cricket Score & Updates

 

GT vs RCB Live Cricket Score & Updates Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore IPL 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 7:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात 6 विकेट से जीता

    तेवतिया ने चौके से दिलाई जीत। गुजरात टाइटन्स ने RCB को 6 विकेट से दी पटखनी। इस तरह गुजरात ने सीजन में दर्ज की 8वीं जीत।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 7 रन दूर गुजरात

    राहुल तेवतिया ने 19वें ओवर का छक्के से किया अंत। इस ओवर से आए 12 रन। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए सिर्फ 7 रन।

  • 7:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    हेजलवुड ने लुटाए रन

    तेवतिया ने 18वें ओवर में एक छक्का और 2 चौकों की मदद से बटोर लिए 17 रन। हेजलवुड के इस खर्चीले ओवर ने मैच का रुख गुजरात की तरफ मोड़ दिया है। अब 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार।

  • 7:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    36 रन दूर गुजरात

    17वें ओवर में हर्षल पटेल ने खर्च किए सिर्फ 7 रन। अब 3 ओवर में जीत के लिए 36 रनों की दरकार।

  • 6:59 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    4 ओवर शेष

    राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है। 16 ओवर तक गुजरात ने 4 विकेट पर 128 रन। अब 4 ओवर में जीत के लिए 43 रनों की दरकार।

  • 6:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके से ओवर का स्वागत

    15वें ओवर में डेविड मिलर ने हसरंगा को जड़ दिया चौका और छक्का।

  • 6:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    गुजरात को लगा चौथा झटका, साई सुदर्शन को हसरंगा ने किया आउट। 13वें ओवर में सुदर्शन लौट गए पवेलियन।

  • 6:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात के तीसरे विकेट का पतन

    शाहबाज अहमद ने हार्दिक पांड्या को बनाया अपना शिकार। पांड्या 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

  • 6:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    9वें ओवर में 5वीं गेंद पर शाहबाज ने शुभमन गिल को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है। इस तरह गुजरात को लगा दूसरा झटका।

  • 6:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    गुजरात को 8वें ओवर में साहा के रुप में लगा पहला झटका। हसरंगा को मिली सफलता। 

  • 6:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    शानदार आगाज

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम का तेज आगाज। पावरप्ले तक बिना विकेट खोए बनाए 46 रन।

  • 5:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB ने बनाए 170 रन

    कोहली और पाटीदार के अर्धशतक से RCB  ने गुजरात को दिया 171 रनों का लक्ष्य। आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने लोमरोर को बनाया अपना शिकार। प्रदीप सांगवान ने झटके सबसे ज्यादा 2 विकेट।

  • 5:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स

    आखिरी ओवर लेकर आए हैं अल्जारी जोसेफ और तीसरी गेंद पर जड़ दिया लोमरोर ने छक्का। 

  • 5:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट

    RCB ने 19वें ओवर में पार किया 150 रन का स्कोर। इसी ओवर में मैक्सवेल लौट गए हैं पवेलियन। RCB के 5वें विकेट का हुआ पतन।

  • 5:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    दिनेश कार्तिक को 2 रन के स्कोर पर राशिद खान ने दिखा दिया पवेलियन का रास्ता। इस तरह RCB को लगा चौथा झटका।

  • 4:55 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट

    कोहली 58 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह RCB को 129 रन के स्कोर पर लगा तीसरा झटका।

  • 4:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    16 ओवर समाप्त

    RCB ने 16 ओवर तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। कोहली 57 और मैक्सवेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 4:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट

    रजत पाटीदार अर्धशतक बनाकर 15वें ओवर में आउट, RCB ने 110 रन के स्कोर पर खोया दूसरा विकेट।

     

  • 4:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पाटीदार का अर्धशतक

    विराट कोहली के बाद रजत पाटीदार ने भी जड़ा अर्धशतक। पाटीदार ने 29 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक। RCB ने 14 ओवर में 110 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोहली का पचासा

    विराट कोहली ने 45 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, RCB ने 13 ओवर में पार किया 100 रन का स्कोर।

     

  • 4:23 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    महंगा ओवर

    अल्जारी जोसेफ का दूसरा ओवर रहा महंगा। इस ओवर से 11 रन बटोरने के बाद RCB 11 ओवर में पहुंचा 87 रन के स्कोर पर। कोहली अर्धशतक से 5 रन दूर हैं जबकि पाटीदार 40 रन पर पहुंच गए हैं।

  • 4:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 रनों की साझेदारी

    10वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ने के बाद कोहली ने तीसरी गेंद पर लगा दिया है चौका। इसके साथ ही कोहली ने पाटीदार के साथ 50 रनों की साझेदारी पूरी की।

  • 4:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 के पार RCB

    आरसीबी 8 ओवर में पहुंचा 50 रन के पार, कोहली और पाटीदार ने संभाला मोर्चा। कोहली 31 और पाटीदार 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पावरप्ले समाप्त

    छठे ओवर से आए 9 रन। इसी के साथ पावरप्ले समाप्त। RCB ने 1 विकेट खोकर बना लिए हैं 43 रन।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पावर प्ले हुआ समाप्त !

    आरसीबी की टीम का पावर प्ले हुआ समाप्त, इस दौरान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पांच ओवर का खेल समाप्त !

    पांच ओवरों का खेल हुआ समाप्त, इस दौरान आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं।

  • 3:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    प्रदीप सांगवान ने डुप्लेसी को डक पर भेजा पवेलियन। RCB को को लगा दूसरे ही ओवर में पहला झटका।

  • 3:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके!

    शमी के पहले ही ओवर में बैक टू बैक चौके जड़ कोहली ने बटोर लिए हैं 8 रन।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच शुरु

    बेंगलौर की सलामी जोड़ी मैदान में पारी की शुरुआत करने के लिए उतर चुकी है। कोहली और डुप्लेसी पारी का आगाज कर रहे हैं। वहीं, मोहम्मद शमी पहला ओवर फेंकने के लिए तैयार हैं।

  • 3:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दो बदलाव

    गुजरात टाइटंस ने टीम में दो बदलाव किए हैं। अभिनव मनोहर और यश दयाल की जगह प्रदीप सांगवान और साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है।

  • 3:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (Wk), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

    गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (Wk), हार्दिक पांड्या (C), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

  • 3:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB ने जीता टॉस

    नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज दिन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement