LSG vs GT LIVE : आईपीएल 2022 में आज एक बेहद खास मुकाबला है। आईपीएल में पहली बार खेल रही दो टीमों के बीच टक्कर है। खास बात ये है कि आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी वो टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दोनों टीमों की अब तक की सफर की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 11 में से आठ मैच जीते हैं और तीन ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटंस के भी साथ है। गुजरात टाइटंस ने भी 11 मैच खेले हैं और उस ने भी आठ मैच जीते हैं। दोनों टीमों के पास इस वक्त 16 अंक हैं। आज जो टीम जीतेगी, उसके 18 अंक हो जाएंगे, दूसरी टीम को प्लेआफ में जाने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा।
इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है, उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यानी जीटी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और एलएसजी की टीम दिए गए टारगेट का पीछा करेगी। टॉस के वक्त जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम में तीन बदलाव आज के मैच के लिए किए गए हैं। आज लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान टीम में नहीं हैं, वहीं उनकी जगह साई किशोर, यश दयाल और मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि आज रवि बिश्नोई नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह करन शर्मा को टीमे में शामिल किया गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुश्मांता चमीरा, करन शर्मा
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल