Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. GT vs LSG: बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं हार्दिक, शमी की तारीफ में कही ये बड़ी बात

GT vs LSG: बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं हार्दिक, शमी की तारीफ में कही ये बड़ी बात

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के चौथे मैच में डेब्यू करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 29, 2022 9:05 IST
 हार्दिक पांड्या- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM  हार्दिक पांड्या

Highlights

  • लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये।
  • गुजरात ने दो गेंद शेष रहते 159 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
  • हार्दिक 33 रन की अहम पारी के अलावा गेंदबाजी में अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा किया।

मुंबई। गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के चौथे मैच में डेब्यू करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये। इसके जवाब में गुजरात ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस शानदार जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा जिन्होंने 28 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा किया।

IPL 2022 में जीत से आगाज करने के हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी से खेलना चहते है। ICC T20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘ मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं। हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई।’’ 

उन्होंने मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ जब विकेट से आपको थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते है। उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई।’’ मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लेने वाले शमी ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था।’’ पावरप्ले में तीन ओवर में तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि हार्दिक उनसे लगातार चौथा ओवर करवाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शमी ने कहा, ‘‘हार्दिक ने मुझ से लगातार चौथा ओवर डालने के बारे में पूछा लेकिन मैंने खुद उन्हें मना कर दिया।’’ 

(With Bhasha Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement