Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Highlights GT vs CSK, IPL 2022: गुजरात ने सीएसके को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की 5वीं जीत

Highlights GT vs CSK, IPL 2022: गुजरात ने सीएसके को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की 5वीं जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 29वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 17, 2022 23:38 IST
GT vs CSK
Image Source : IPLT20.COM GT vs CSK

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 29वें मैच में डेविड मिलर (94) और कप्तान राशिद खान (40) के विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में गुजरात की यह छह मैचों में से 5वीं जीत है। वहीं सीएसके को इस सीजन में पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में गुजरात के लिए कप्तानी कर रहे राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही 7 विकेट पर 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, लॉकी फर्ग्‍युसन, मोहम्‍मद शमी, अल्‍जारी जोसेफ

GT vs CSK Live Score

 

GT vs CSK live score ipl 2022 gujarat titans vs chennai super kings live cricket score commentary 29th match

Auto Refresh
Refresh
  • 11:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सीएसके को मिली 5वीं हार !

    चेन्नई सुपरकिंग्स को टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में से 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गुजरात की पांचवी जीत !

    गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन-15 में अपने 6 मैचों में से पांचवी जीत दर्ज की है।

  • 11:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गुजरात की पारी समाप्त !

    इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 29वें मैच में डेविड मिलर (94) और कप्तान राशिद खान (40) के विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में गुजरात की यह छह मैचों में से 5वीं जीत है। वहीं सीएसके को इस सीजन में पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में गुजरात के लिए कप्तानी कर रहे राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

    मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही 7 विकेट पर 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ब्रावो का मेडन ओवर !

    ड्वेन ब्रावो ने कसा गुजरात टाइटंस पर कसा शिकंजा, 13वें ओवर में बिना कोई रन दिए राहुल तेवतिया के रूप में टीम में दिलाई बड़ी सफलता।

  • 10:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    राहुल तेवतिया के रूप में ड्वेन ब्रावो ने सीएसके को दिलााई पांचवी सफलता, मुश्किल में गुजरात की टीम। 

  • 10:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    डेविड मिलर का अर्धशतक !

    डेविड मिलर ने 28 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक।

  • 10:15 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गुजरात के 50 रन पूरे !

    सीएसके के द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    कप्तान रविंद्र जडेजा ने ऋद्धिमान साहा (11) को रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करा कर सीएसके को दिलाई चौथी सफलता।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अभिनव मनोहर आउट!

    गुजरात टाइटंस को 16 रन पर चौथे ओवर में ही तीसरा झटका लग गया है। महेश तीक्षाना ने अपना दूसरा विकेट लिया और अभिनव मनोहर (12) को वापस पवेलियन भेजा।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सीएसके की कसी हुई गेंदबाजी

    गुजरात टाइटंस ने 3 ओवर में 14 रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी और महेश तीक्षाना ने एक-एक विकेट लेकर कसी हुई शुरुआत की है।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    गुजरात का स्कोर 2 रन पर 2 विकेट

    गुजरात टाइटंस ने दूसरे ओवर में दो रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। शुभमन गिल के बाद विजय शंकर भी खाता नहीं खोल पाए। महेश तीक्षाना ने यह विकेट लिया।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शुभमन गिल डक पर आउट

    शुभमन गिल पहली गेंद पर बिना खाता खोले मुकेश चौधरी का शिकार बन गए हैं। पहले ओवर में ही महज एक रन पर गुजरात टाइटंस को पहला झटका लग गया है। चेन्नई ने गुजरात को जीत के लिए 170 का लक्ष्य दिया है।

  • 9:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चेन्नई ने GT को दिया 170 रनों का लक्ष्य

    आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए शिवम दुबे। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 169 रन। जडेजा 22 रन बनाकर रहे नाबाद।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक सिक्स

    जडेजा ने चौथी गेंद के बाद 5वीं पर भी जड़ दिया शानदार छक्का

  • 9:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कैच ड्रॉप

    आखिरी ओवर में लॉकी गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर शिवम दुबे का मनोहर ने छोड़ दिया कैच। चौथी गेंद पर कप्तान जडेजा ने जड़ दिया छक्का।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    150 के पार CSK

    चेन्नई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 9 और शिवम दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राशिद खान ने थामी गेंद

    19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए राशिद खान। पहली गेंद पर LBW की अपील लेकिन रिव्यू में नॉट आउट करार दिया गया।

  • 8:53 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    16 ओवर पूरे

    मोहम्मद शमी का बेहतरीन ओवर। 16वें ओवर में खर्च किए सिर्फ 4 रन। गायकवाड़ 71 और शिवम दुबे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रायुडू आउट

    रायुडू (46) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वाइड गेंद को छेड़ बैठे और बाउंड्री पर लपके गए। अल्जारी जोसेफ को मिली दूसरी सफलता।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    राशिद खान ने 14वें ओवर में 1 छक्का समेत लुटाए 11 रन। CSK का स्कोर- 124-2

     

  • 8:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चेन्नई के 100 रन हुए पूरे

    चेन्नई ने 12 ओवर पूरे होने के साथ ही 100 रन पूरे कर लिए हैं। गायकवाड़ 57 और रायुडू 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पचासा

    चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 11वें ओवर में सिंगल के साथ 37 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक।

     

  • 8:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    CSK का स्कोर 9 ओवर बाद- 59/2

    9वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन की चौथी गेंद पर अंबाति रायुडू ने जड़ दिया शानदार चौका। CSK का स्कोर 9 ओवर बाद- 59/2

  • 7:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    अल्जारी जोसेफ ने आते ही गुजरात को दूसरी सफलता दिला दी है। जोसेफ ने मोईन अली (1) को कर दिया है क्लीन बोल्ड।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    गेंदबाजी में बदलाव। अल्जारी जोसेफ आए हैं अपना पहला ओवर फेंकने। 5 ओवर में CSK ने 1 विकेट खोकर 31 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    शमी की एक और शानदार गेंद। बल्ले के अंदर का किनारा लेते हुए गेंद चली गई सीमा रेखा के पार।

  • 7:43 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रॉबिन उथप्पा आउट

    पिछले मैच के स्टार रॉबिन उथप्पा गुजरात के खिलाफ फेल हो गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें रिव्यू के सहारे पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा। सीएसके को धीमी शुरुआत के बाद 7 रन पर पहला झटका लगा। उथप्पा ने 10 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए।

  • 7:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    चेन्नई की सधी हुई शुरुआत

    चेन्नई सुपर किंग्स ने सधी हुई शुरुआत की है। दो ओवर के बाद टीम का स्कोर है 7 रन। यश दयाल ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मैच शुरू

    टॉस हारकर सीएसके के लिए रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने उतरे। मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका और महज तीन रन दिए।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    हार्दिक चोटिल

    राशिद खान ने बताया है कि हार्दिक की कमर में जकड़न है। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में आज अल्जारी जोसेफ और ऋद्धिमान साहा की एंट्री हुई है।

  • 7:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

    गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, लॉकी फर्ग्‍युसन, मोहम्‍मद शमी, अल्‍जारी जोसेफ

  • 7:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात ने जीता टॉस

    गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। आज के मैच में गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह राशिद खान कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement