Highlights
- पुणे के मैदान पर आमने-सामने गुजरात और चेन्नई
- अभी तक यहां इस सीजन पहले खेलने वाली टीम का पलड़ा भारी
- ड्रीम 11 टीम में फॉलो करें 1-4-3-3 का फॉर्मेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा गुजरात टाइटंस से। गुजरात इस सीजन की नई टीम जरूर है लेकिन इस टीम ने अभी तक सभी के छक्के छुड़ा कर रखे हैं। आज की ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले आपके लिए कुछ खास बातें जानना जरूरी है। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। टीम ने पांच में चार मुकाबले जीते हैं और उसके 8 अंक हैं। टीम को इकलौती हार का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करना पड़ा था।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार शुरुआती हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस ने वापसी करते हुए अपना खाता और पॉइंट्स टेबल में टीम 9वें स्थान पर है। अब बात करें आज के मुकाबले की तो यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में अभी तक हुए सभी मैचों में टॉस का असर देखने को मिला है। सभी कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
क्या टॉस बनेगा बॉस?
पुणे में अभी तक सीजन के पांच मुकाबले खेले गए हैं लेकिन यहां यह अनुमान लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं है कि टॉस का कोई फर्क यहां पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पांच में से तीन बार पहले खेलने वाली टीम जीती है। यानी टॉस जीतने वाली टीम यहां तीन बार हारी है और दो बार अभी तक जीती है। यहां की पिच दूसरी पारी में गेंदबाजों को मदद देती है। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर है 175 रन। ऐसे में ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
यह हो सकती है आज आपकी Dream 11 टीम
पहली टीम
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड
बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, अभिनव मनोहर
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, मोईन अली, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: लॉकी फर्ग्युसन, महेश थीक्षाना, ड्वेन ब्रावो
कप्तान: हार्दिक पंड्या
उपकप्तान: शिवम दुबे
GT vs CSK Preview: चेन्नई के सामने जीत की लय बरकरार रखने की चुनौती, दोनों नए कप्तानों की होगी परीक्षा
दूसरी टीम (विकल्प)
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड
बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, मोईन अली, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: लॉकी फर्ग्युसन, महेश थीक्षाना, ड्वेन ब्रावो
कप्तान: रॉबिन उथप्पा
उपकप्तान: शुभमन गिल
आज की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।