Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs SRH : जडेजा फिर हारे टॉस, दोनों टीमों में बदलाव

CSK vs SRH : जडेजा फिर हारे टॉस, दोनों टीमों में बदलाव

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, लेकिन इस बार टीम ने जो तीन मैच खेले हैं, उसमें से एक भी नहीं जीत पाई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 09, 2022 15:06 IST
SRH
Image Source : PTI SRH

CSK vs SRH Playing XI and Toss Update IPL 2022 Match 17

आईपीएल 2022 में आज रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदाबाद के बीच मैच है। इन दोनों टीमों को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, लेकिन इस बार टीम ने जो तीन मैच खेले हैं, उसमें से एक भी नहीं जीत पाई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी दो मैच खेल चुकी है, लेकिन जीत उसे नहीं मिली है। आज एक टीम जीतेगी तो उसका प्वाइंट्स टेबल में खाता खुला जाएगा, लेकिन दूसरी टीम को इंतजार करना पड़ेगा। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 16 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 12 मैच सीएसके ने जीते हैं, चार ही मुकाबले सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किए हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने बताया कि ड्वेन प्रिटोरियस की जगह मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षणा आज का मैच खेलेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement