Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs SRH : धोनी की कप्तानी में चेन्नई को मिली जीत, SRH को 13 रन से हराया

CSK vs SRH : धोनी की कप्तानी में चेन्नई को मिली जीत, SRH को 13 रन से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया, सीएसके को जीत के लिए 203 रन बनाने थे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 01, 2022 23:11 IST
CSK- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IPL CSK

Highlights

  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 में जीता अपना तीसरा मैच
  • सनराइजर्स हैदराबाद टीम हार के बाद भी टॉप 4 में बनी हुई है
  • सीएसके के लिए प्लेआफ में जाने का रास्ता अभी भी खुला हुआ

CSK vs SRH Match Update : आईपीएल 2022 में आज एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया, सीएसके को जीत के लिए 203 रन बनाने थे, लेकिन हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच को गवां दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की ये तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम के छह अंक हो गए हैं। यानी सीएसके की टीम के लिए प्लेआफ में जाने की संभावनाए अभी भी जीवित हैं। टीम अभी भी नंबर नौ पर ही रहेगी। वहीं हार के बाद भी एसआरएच अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। टीम अभी भी प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दिए गए 203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत तो अच्छी रही। ​अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि जब टीम का स्कोर 58 रन था, तभी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आउट हो गए। अभिषेक ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए। इस मैच में राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर सके। इसी स्कोर पर राहुल ​त्रिपाठी बिना खाता खोले आउट हो गए। ये टीम के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि टीम बड़े स्कोर को चेज कर रही थी और राहुल त्रिपाठी इस वक्त अच्छे फार्म में थे। इसके बाद आए एडन मार्करम ने अच्छी बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 10 गेंद पर 17 रन बनाए, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। लेकिन टीम को तब और भी गहरा सदमा लगा जब कप्तान केन विलियमन सन आउट हुए। केन विलियमसन ने 37 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। 

केन विलियमसन के आउट होने के बाद टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी शशांक और निकोलस पूरन के सिर पर थी। दोनों ने रन भी तेजी से बनाए, लेकिन रन और भी तेजी से बनाने थे, इसी जल्दबाजी में शशांक आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंद पर 15 रन बनाए और यही पर टीम और भी गहरे संकट में आ गई और मैच हारने की कगार पर पहुंच गई। कुछ ही देर बाद वॉशिंगटन सुंदर भी पवेलियन लौट गए और टीम की हार भी यहीं से पक्की हो गई। निकोलस पूरन ने अपना अर्धशतक भी लगाया, लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। वे अकेले टिके रहे, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ के 99 रन और डेवोन कॉनवे के नाबाद 85 रन की विस्फोटक पारियों की बदौलत सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से गायकवाड़ और कॉनवे ने 107 गेंदों में 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए। इस दौरान, सीएसके की नई सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं, गायकवाड़ ने तेज से रन बनाते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर हमले किए और टीम को 10 ओवरों में 85 रनों पर पहुंचा दिया।

मैच के 11वें ओवर में मार्करम की गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर बिना नुकसान के 100 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ सीजन में पहली बार सीएसके की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। वहीं, गायकवाड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखते हुए चौके और छक्कों की बारिश कर दी, जिससे 13 ओवरों के बाद बिना विकेट गंवाए चेन्नई ने 123 रन बनाए। इस बीच, कॉनवे ने भी मार्को जानसेन की गेंद पर छक्का मारकर 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे चेन्नई का स्कोर 15 ओवरों के बाद 153 रनों पर पहुंच गया। 17.5 ओवर में गायकवाड़ छह चौके और छह छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 99 रन बनाकर नटराजन के शिकार बन गए, जिससे चेन्नई को 182 रनों पर पहला झटका लगा। मैच के 20वें ओवर में नटराजन ने कप्तान एमएस धोनी को 8 रन पर आउट कर सिर्फ 11 रन दिए, जिससे चेन्नई ने दो विकेट खोकर 202 रन बनाए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement