Highlights
- CSK और RCB के बीच होगी आईपीएल की 30वीं भिड़ंत
- हेड टू हेड रिकॉर्ड में सीएसके का पलड़ा आरसीबी पर भारी
- IPL 2022 की पिछली भिड़ंत में सीएसके ने आरसीबी को 23 रनों से हराया था
IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दूसरी बार आमने-सामने होंगी। सीजन के 49वें मैच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमों का मुकाबला होगा। पिछली भिड़ंत में चेन्नई ने 23 रनों से बाजी मारी थी लेकिन कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। ओवरऑल आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बुधवार को दोनों टीमें 30वीं बार आमने-सामने होंगी।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला हमेशा हाईवोल्टेज रहने की उम्मीद रहती है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार्स हैं। इस सीजन के पहले मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जब 217 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 193 रन बना लिए थे। हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं जिसमें से 20 मैच सीएसके ने जीते हैं और सिर्फ 9 में आरसीबी को जीत मिली है। 2018 से आरसीबी चेन्नई के खिलाफ 9 मैच खेली है जिसमें से सिर्फ 2 में ही उसे जीत मिली है।
सीएसके के लिए मुश्किल है प्लेऑफ की राह!
पॉइंट्स टेबल में 9 में से 6 मैच हारकर सिर्फ 6 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अभी 9वें स्थान पर है। वहीं बैंगलोर को अभी पिछले कुछ मैचों में हार के बाद विनिंग ट्रैक पर लौटना है। आरसीबी 10 में से 5 हार और 5 जीत के बाद 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। अगर आज सीएसके हारती है तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी खत्म हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को 14-14 मैच खेलने हैं। संभवत: प्लेऑफ के लिए टीम को कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। यानी आज सीएसके हारी तो यह उसकी सातवीं हार होगी।
आरसीबी के अभी इस मैच समेत 4 मैच बचे हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीम को कम से कम इसमें से तीन जीतने होंगे। वहीं अगर आज आरसीबी हारती है तो उसे बाकी सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी। सीएसके के साथ भी यही कंडीशन लागू है अगर आज उसे जीत मिलती है तो। वरना आज हार के बाद सीएसके सबका खेल बिगाड़ेगी और खुल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।