Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs PBKS, Dream11 Team: यहां जानें चेन्नई और पंजाब के बीच मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs PBKS, Dream11 Team: यहां जानें चेन्नई और पंजाब के बीच मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs PBKS Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 03, 2022 11:07 IST
CSK vs PBKS, Dream11 Team
Image Source : IPLT20.COM CSK vs PBKS, Dream11 Team

CSK vs PBKS Dream11 Prediction Fantasy Cricket Tips Dream11 Team Probable Playing XI 

CSK vs PBKS Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस सीजन चेन्नई को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है। वहीं, पंजाब 2 में से एक मैच में जीत हासिल कर चुकी है। दोनों ही टीमों की कमान नए कप्तानों के हाथ में हैं और दोनों ही तरफ स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम आज के मुकाबले में पंजाब के खिलाफ इस सीजन पहली जीत का स्वाद चखने के मैदान में उतरना चाहेगी। वहीं, पंजाब का लक्ष्य जीत की पटरी पर वापस लौटने का होगा। आइये जानते हैं कि इस मुकाबले की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है?

CSK vs PBKS Best Dream 11 Team

CSK vs PBKS Dream11 Team: भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन (VC), मयंक अग्रवाल, मोईन अली (C), रवींद्र जडेजा, लियाम लिविंगस्टोन, ड्वेन ब्रावो, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा।

CSK vs PBKS IPL 2022 Match 11 Probable XIs:-

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk), रवींद्र जडेजा (c), ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

पंजाब किंग्स (PBKS): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record)

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 4 बार की चैंपियन का पलड़ा अभी तक भारी रहा है। दोनों के बीच कुल 26 बार भिडंत हुई है जिसमें चेन्नई ने 16 बार बाजी मारी है जबकि पंजाब को सिर्फ 10 बार सफलता हासिल हुई है। पिछले 5 मैचों में भी 3 बार चेन्नई जीतने में कामयाब रहा है। हालांकि पिछले सीजन हुए दो मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने 1-1 बार जीत दर्ज की थी।

कुल मैच- 26

चेन्नई सुपर किंग्स- 16
पंजाब किंग्स- 10

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement