Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. वसीम जाफर ने एक बार फिर माइकल वॉन को किया ट्रोल, की थी IPL 2021 के विजेता की भविष्यवाणी

वसीम जाफर ने एक बार फिर माइकल वॉन को किया ट्रोल, की थी IPL 2021 के विजेता की भविष्यवाणी

वसीम जाफर ने बॉलीवुड दबंग सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना 440 Volt की तस्वीर शेयर की है जिसपर उन्होंने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम लिखा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 07, 2021 17:57 IST
Wasim Jaffer once again trolled Michael Vaughan, predicted IPL 2021 winner
Image Source : IPLT20.COM/TWITTWE-@MICHAELVAUGHAN Wasim Jaffer once again trolled Michael Vaughan, predicted IPL 2021 winner

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले ही विजेता की भविष्यवाणी की थी। जिस पर अब भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने चुटकी ली है। वॉन ने अपने ट्वीट में कहा था कि इस सीजन भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम खिताब पर कब्जा करेगी, अगर उनके साथ कुछ अलग होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद खिताब जीत सकती है। वॉन के इस ट्वीट का अब जाफर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।

RSA vs PAK : हसन अली ने एक ओवर में जड़े चार छक्के, 290 के स्ट्राइक रेट से खेली आतिशी पारी

वसीम जाफर ने बॉलीवुड दबंग सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना 440 Volt की तस्वीर शेयर की है जिसपर उन्होंने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ लड़कों की तस्वीर शेयर की है जिसे उन्होंने बाकी टीम बताया है। जाफर के ट्वीट का मतलब है कि वॉन की इस भविष्यवामई से मुंबई और हैदराबाद की टीम को 440 Volt का झटका लगा है।

रेचल हेन्स के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में हराया

जाफर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि माइकल वॉन ने हाल ही में संपन्न हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी कई भविष्यवाणी की थी और उनकी अधिकतर भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी।

माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा था "आईपीएल 2021 से पहले भविष्यवाणी मुंबई इंडियंस जीतेगी, अगर कुछ उनके साथ अलग होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद जीतेगी।"

मेंटल हेल्थ पर पहली बार बोले हार्दिक पंड्या, बताया किस तरह से पड़ता है खिलाड़ियों पर असर

माइकल वॉन ने मुंबई इंडियंस की टीम की जीत की भविष्यवाणी इसलिए भी की है क्योंकि उनकी टीम हर विभाग में परफेक्ट है और वह अभी तक 13 में से 5 खिताब अपने नाम कर चुकी है। 

आईपीएल 2020 और 2019 में मुंबई इंडियंस लगातर दो बार चैंपियन बनी, अगर वह इस साल भी खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो वह आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बनेगी जो चैंपियन बनने की हैट्रिक लगाएगी।

मुंबई से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2011 में लगातार दो खिताब जीते थे। लेकिन वह लगातार तीन खिताब जीतने में नाकामयाब रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement