Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : टेस्ट क्रिकेट से मिले आत्मविश्वास को आईपीएल में भी जारी रखना चाहते हैं वाशिंगटन सुंदर

IPL 2021 : टेस्ट क्रिकेट से मिले आत्मविश्वास को आईपीएल में भी जारी रखना चाहते हैं वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन ने इस साल की शुरूआत में ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाये थे। उन्होंने मैच के आखिरी दिन 22 रन अहम पारी खेली जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही।   

Edited by: Bhasha
Published : April 21, 2021 16:27 IST
Washington Sundar, Sports, cricket, RCB, Test cricket
Image Source : TWITTER/@TRENDRCB Washington Sundar

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें जो आत्मविश्वास और मनोबल मिला वह उसे मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जारी रखना चाहेंगे। वाशिंगटन ने इस साल की शुरूआत में ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाये थे। उन्होंने मैच के आखिरी दिन 22 रन अहम पारी खेली जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही। 

वाशिंगटन ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन से निश्चित रूप से किसी भी क्रिकेटर का आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता आए कोविड-19 की चपेट में, रांची के अस्पताल में हैं भर्ती

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रही है और किसी भी युवा खासकर मेरे लिए शीर्ष स्तर पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलना सपने के सच होने जैसा है।’’ यह 21 साल का खिलाड़ी पिछले महीने इंग्लैंड पर 3-1 की जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का भी सदस्य था। 

वाशिंगटन ने कहा, ‘‘हमने दो शीर्ष टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेला। उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने और जीत दर्ज करने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हां मैं इस आत्मविश्वास और लय को आईपीएल के आने वाले मैचों में जारी रखना चाहूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE | संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या के फ्लॉप प्रदर्शन को बताया मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय

लगातार दूसरी बार बायो-बबल में खेले जा रहे आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम इसके अभ्यस्त हो गये है। हम चाहते है कि समर्थन के लिए दर्शक मौजूद रहे। मुझे पता है कि दर्शकों से काफी ऊर्जा मिलती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम खेलने का मौका मिलने से खुश है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement