विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में, कोहली ने घोषणा की थी कि वह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आगामी टी20 विश्व कप के बाद अपनी भारत टी20 कप्तानी छोड़ देंगे।
आरसीबी के द्वारा जारी किए एक वीडियो में विराट ने कहा, ''आरसीबी टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करते हुए यह एक शानदार और प्रेरक यात्रा रही है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2021, MI vs CSK : आईपीएल में 100वां मैच खेलेंगे बुमराह, ऐसा रहा है लीग में उनका सफर
उन्होंने कहा, टटमैं इस अवसर पर आरसीबी मैनेजमेंट, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सालों से फ्रेंचाइजी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन एक था यह अच्छी तरह से सोचा गया है और इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हित में है।''
कोहली ने कहा, ''आरसीबी परिवार मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कई मौकों पर उल्लेख किया है, मैं केवल आरसीबी के लिए तब तक खेलूंगा जब तक मेरी क्रिकेट के खेल से संन्यास।''
यह भी पढ़ें- IPL 2021, CSK vs MI : दूसरे चरण के पहले ही मैच में ऋतुराज ने मचाया धमाल, किया यह बड़ा कारनामा
आपको बता दें कि विराट आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी के साथ जुड़े हैं। इस लीग में कोहली आरसीबी के लिए अबतक कुल 199 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 191 पारियों में 37.98 की औसत से 6076 रन बना चुके हैं।
आरसीबी के लिए खेलते हुए कोहली का इस लीग में सर्वोच्च स्कोर 113 रन का है। इसके अलावा कोहली आईपीएल में 5 शतक लगाने के साथ-साथ 40 बार अर्द्धशतकीय पारी भी खेली है।
देखें यह वीडियो-