Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : समंदर की लहरों पर सर्फिंग करते नजर आए ट्रेंट बोल्ट और क्रिस लिन, देखें तस्वीरें

IPL 2021 : समंदर की लहरों पर सर्फिंग करते नजर आए ट्रेंट बोल्ट और क्रिस लिन, देखें तस्वीरें

टीम को पहले मैच हार का सामना करना पड़ा था लेकिन जिस तरह से उन्होंने दूसरे मैच में वापसी की उससे उनका आत्मविश्वास उंचाईयों पर पहुंच गया होगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 15, 2021 16:56 IST
Trent Boult, Chris Lynn, Mumbai Indians, IPL 2021, Sports
Image Source : FACEBOOK/MUMBAI INDIANS Trent Boult and Chris Lynn

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है। लीग के अपने दूसरे मैच में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।

हालांकि टीम को पहले मैच हार का सामना करना पड़ा था लेकिन जिस तरह से उन्होंने दूसरे मैच में वापसी की उससे उनका आत्मविश्वास उंचाईयों पर पहुंच गया होगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : शहबाज अहमद ने बताया, विराट कोहली की इस चालाकी से उन्होंने एक ही ओवर झटके तीन विकेट

ऐसे में इस जीत के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी रिलैक्स मूड में नजर आए। मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर कुछ तस्वीर पोस्ट की है जिसमें टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बल्लेबाज क्रिस लिन सर्फिंग करते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह दोनों ही खिलाड़ी एक पेशेवर सर्फर की तरह समुंदर की लहरों पर सर्फिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2021, RR v DC : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी संजू की रॉयल्स

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का यह 14वां सीजन सुरक्षित बायो बबल के घेरे में खेला जा रहा है। ऐसे में होटल के नजदीक इस बीच पर टीम के खिलाड़ियों ने सर्फिंग का लुफ्त उठाया जो कि बायो बबल के घेरे में आएगा।

मुंबई का अगला मुकाबला 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement