कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 45वां मैच बेहद ही रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को 5 विकेट से हराया लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी जुड़ गया है।
दरअसल मैच के 19वें ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल (67) ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे केकेआर के राहुल त्रिपाठी ने डाइव लगाते हुए गेंद को हवा में पकड़ लिया। इसके साथ ही केकेआर के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला आते ही उनमें मायूसी छा गई।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने इयोन मोर्गन की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, कप्तानी को लेकर कही यह बात
थर्ड अंपायर ने अपने फैसले में केएल राहुल को नॉट आउट करार दिया। वीडियो री-प्ले में थर्ड अंपायर को ऐसा लगा की त्रिपाठी ने कैच सही से नहीं पकड़ा और उनके हाथ में गेंद जाने से पहले जमीन पर छू गई थी। हालांकि यह तय कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था।
वीडियो री-प्ले को कई बार चेक किया गया लेकिन जब में अंत फैसला आया तो केकेआर का खेमा हताश हो गया क्योंकि राहुल त्रिपाठी ने बेहद ही शानदार प्रयास किया था और डाइव लगाते हुए उन्होंने गेंद को पकड़ा था।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : पंजाब के गेंदबाजी कोच ने इन खिलाड़ियों को दिया केकेआर के खिलाफ मिली जीत का श्रेय
वहीं थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद कई पूर्व दिग्गजों ने भी अपनी असहमति दिखाई क्योंकि उनका मानना था कि राहुल ने जो कैच पकड़ा वह जमीन पर नहीं लगा था क्योंकि वीडियो री-प्ले में साफ तौर ऐसा नहीं दिखा था। री-प्ले में त्रिपाठी की उंगली गेंद के नीचे थी।
कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और आकश चोपड़ा ने भी थर्ड अंपायर के फैसले को गलत बताया। वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगल ने भी इस फैसले से अपनी असहमति जताई थी।
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: पंजाब की जीत के साथ दिल्ली ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, राहुल ने खेली 67 रन की कप्तानी पारी
आपको बता दें कि इस मैच में पंजाब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि राहुल के कैच का फैसला अगर केकेआर के पक्ष में जाता तो शायद नतीज इसके विपरित हो सकता था।
इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। केकेआर के लिए वेंकेटेस अय्यर ने शानदार 67 रनों की पारी खेली थी।