सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गये हैं जिसके लिये उन्हें सर्जरी करानी होगी। नटराजन ने इस आईपीएल स में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले। यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये वीडियो में इस यार्कर विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘मैं इस आईपीएल के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाने के लिये दुखी हूं। मैं पिछले सत्र में अच्छा खेला था और इसके बाद भारत के लिये खेला तो मेरी उम्मीदें काफी ज्यादा थीं। दुभाग्यपूर्ण है कि मुझे घुटने की सर्जरी करानी होगी और मैं इस सत्र में नहीं खेल पाऊंगा। ’’
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कोरोना से जंग जीतने के बाद अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े
उन्होंने हालांकि नहीं बताया कि यह सर्जरी कब होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास इस समय कहने के लिये कुछ नहीं है। मैं सनराइजर्स को इस सत्र का प्रत्येक मैच जीतने की कामना करता हूं। शुभकामनायें। ’’
यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्र ने गुरूवार को गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे। वह उपचार के लिये एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गये थे लेकिन अब यह दिख रहा है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिये फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिये शत प्रतिशत तैयार नहीं थे।’’
यह भी पढ़ें- संगाकारा ने RR को बताया जीत का मंत्र, कहा- इन बल्लेबाजों में से किसी एक को बनाना होगा बड़ा स्कोर
सूत्र ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान एक टी20 और एक वनडे में उनके खेलने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्हें अब लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने उचित उपचार के बिना वापसी में जल्दबाजी दिखायी।’’
नटराजन पिछले आईपीएल के दौरान डेथ ओवरों में अपनी यार्कर से सुर्खियों में आये थे जिसके बाद वह आस्ट्रेलिया में भारत के लिये सभी तीनों प्रारूपों में खेले। भारत लौटने के बाद बीसीसीआई ने सार्वजनिक नहीं किया कि उन्हें घुटने की चोट लगी थी।