भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता और पिता हाल ही में कोविड-19 की चपेट में आए थे। सीएसके कोच स्टीफन फ्लेंमिंग ने केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद इस पर अपडेट देते हुए है कि स्थिति अब नियंत्रण में हैं और फ्रेंचाइजी धोनी के माता-पिता की सेहत पर निगरानी रखेगी।
फ्लेमिंग ने कहा, ''प्रबंधन की दृष्टि से हम उनके परिवार की स्थिति से अच्छी तरह अवगत हैं तथा धोनी और उनके परिवार के लिये सहयोग प्रणाली तैयार की गयी है। अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन हम अगले कुछ दिन इस पर निगरानी रखेंगे।''
धोनी की माता देवकी देवी और पिता पान सिंह के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। पिछला सीजन उनके और उनकी टीम दोनों के लिए ही अच्छा नहीं रहा था।
यूएई में हुए आईपीएल-13 में उनकी टीम 7वें स्थान पर रही थी। धोनी ने इसके बाद कोई कॉम्पिटेटिव क्रिकेट नहीं खेला और अब वह आईपीएल के 14वें सीजन में सीएसके की कमान संभाल रहे हैं।
सीएसके ने अभी तक इस सीजन में कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है। कोविड-19 के कहर की वजह से सभी टीमें आईपीएल के बायोबबल में है, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है कि धोनी आईपीएल टीम को छोड़कर अपने माता पिता के पास जाएंगे या नहीं।