Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. SRH vs RR, IPL 2021 : हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत

SRH vs RR, IPL 2021 : हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत

राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में सनराइजर्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 27, 2021 23:42 IST
SRH vs RR, IPL 2021, Sanju Samson, Kane Williamson- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM SRH vs RR, IPL 2021 

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा की हम 10 से 20 रन पीछे रह गए।

मैच के बाद संजू ने सैमसन ने कहा, ''हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। विकेट पर गेंद थोड़ा रूककर आ रही थी। हां, हम 10 या 20 रन और अधिक स्कोर कर सकते थे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021: SRH को मिली सीजन की दूसरी जीत, RR को 7 विकेट से दी मात

उन्होंने कहा, ''आप कह सकते हैं कि अंतिम ओवर से बड़ा अंतर खड़ा हुआ। हमें अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों पर काम करने की ज़रूरत है। हमें हर गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।''

इस मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन की अर्द्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में सनराइजर्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए।

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन

आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की 10 मैचों में से यह सिर्फ दूसरी जीत थी। इस जीत के बावजूद सनराइजर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी भी आखिरी स्थान पर मौजूद है।

राजस्थान के खिलाफ मिली इस जीत के बाद सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ''आखिरकार, कुछ अच्छा महसूस हो रहा है। हम कह सकते हैं कि हमारे प्रदर्शन में सुधार हुआ है। आज खिलाड़ियों की भूमिकाएं पहले से स्पष्ट कर दी गई थी और रणनीति हमारे पक्ष में रहा।'' 

यह भी पढ़ें- SRH vs RR IPL 2021 Points Table: 7 विकेट से हार कर रॉयल्स का नहीं बदला स्थान, आखिरी पायदान पर टिके सनराइजर्स

उन्होंने कहा, ''मैं युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता था। अंतिम दो ओवर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे। संजू ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की लेकिन हमने भी उन्हें एक ऐसे स्कोर पर रोक लिया, जिसे प्राप्त किया जा सकता था।''

वहीं कप्तान विलियमसन ने जेसन रॉय की जमकर तारीफ की जिन्होंने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रॉय की बल्लेबाजी पर विलियमसन ने कहा, ''रॉय ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्हें मौक़ा नहीं मिल रहा था लेकिन वह हमेशा से तैयार थे।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement