Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. SRH vs PBKS IPL 2021: हैदराबाद को पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में हासिल किया 5वां स्थान

SRH vs PBKS IPL 2021: हैदराबाद को पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में हासिल किया 5वां स्थान

आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स ने 5 रनों से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में 5वां स्थान हासिल कर लिया है। 

Reported by: IANS
Published : September 25, 2021 23:31 IST
SRH vs PBKS IPL 2021: Punjab beat Hyderabad by 5 runs in a thrilling match, secured 5th place in the- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM SRH vs PBKS IPL 2021: Punjab beat Hyderabad by 5 runs in a thrilling match, secured 5th place in the points table

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में रवि बिश्नोई (3/24) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम जेसन होल्डर के 29 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से बिश्नोई के अलावा मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछ करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने डेविड वार्नर (2) कप्तान केन विलम्सन (1) और मनीष पांडे (13) के विकेट कुल 32 के योग्य पर गंवाए। इसके बाद बिश्नोई ने केदार जाधव (12) को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। इसके बाद बिश्नोई ने अबदुल समाद (1) को आउट कर हैदराबाद की पारी पूरी तरह लड़खड़ा दी। इसके बाद रिद्धिमान साहा और जेसन होल्डर ने हैदराबाद की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोरे। हालांकि साहा तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए और यह साझेदारी टुट गई साहा ने 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 31 रन बनाए फिर राशिद खान (3) सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। हैदराबाद की पारी में भुवनेश्वर कुमार तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने कुल 27 के योग पर कप्तान लोकेश राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) के विकेट गंवाए। इसके बाद क्रिस गेल और एडन माक्रम ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई पर गेल ज्यादा देर नहीं टिक सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए। माक्रम ने 32 गेंदो में 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली।

पंजाब की पारी में निकोलस पूरन आठ, दीपक हुड्डा 13 और ने नेथन एलिस 12 रन बानाए, जबकि हरप्रीत बरार 18 और शमी खाता खोले बिना नाबाद रहे।

हैदराबाद कि ओर से जेसन होल्डर ने तीन, जबकि खलील अहमद, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अबदुल समाद ने एक-एक विकेट लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement