Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. SRH vs MI Toss Live Updates IPL 2021: मुंबई का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, देखें Playing XI

SRH vs MI Toss Live Updates IPL 2021: मुंबई का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, देखें Playing XI

मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है लेकिन इसके बावजूद रोहित की टीम सकारात्मक सोच के साथ IPL 2021 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 08, 2021 19:14 IST
IPL2021
Image Source : IPL2021 SRH vs MI Toss Live Updates IPL 2021

मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है लेकिन इसके बावजूद 5 बार की चैंपियन सकारात्मक सोच के साथ IPL 2021 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने के लिए तैयार है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में पीयूष चावला और क्रुणाल पांड्या को मौका दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान करने केन विलियम्सन की जगह मनीष पांडेय आए। केन और भुवनेश्वर चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं है।

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हराते हुए मुंबई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद कर दिए। अब सिर्फ कोई चमत्कार ही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। 

प्लेइंग इलेवन :

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), ईशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (सी), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।

 

आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के टॉस और मैच के परिणाम पर-

सनराइजर्स हैदराबाद- IPL 2021 में अबतक का टॉस और मैच का परिणाम

कुल मैच - 13

टॉस जीते- 7

टॉस हारे- 6
टॉस जीतने के बाद मैच जीते- 0/7
टॉस हारने के बाद मैच जीते- 3/6

SRH vs KKR - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला - KKR ने 10 रन से जीत दर्ज की
SRH vs RCB - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला किया - RCB ने 6 रन से जीत दर्ज की
MI vs SRH - MI ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - MI ने 13 रन से जीत दर्ज की
PBKS vs SRH - PBKS ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - SRH ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
SRH vs DC - DC ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला - DC ने सुपर ओवर से जीता
CSK vs SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
RR vs SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला- RR ने 55 रन से जीत दर्ज की
DC vs SRH - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना - DC ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
SRH vs PBKS - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया - PBKS 5 रन से जीता
SRH vs RR - RR ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया- SRH 7 विकेट से जीता
SRH vs CSK - CSK ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी- CSK ने 6 विकेट से हासिल की जीत
KKR vs SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला- KKR 6 विकेट से जीता
SRH vs RCB - RCB ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी- SRH 4 विकेट से जीता

मुंबई इंडियंस (MI)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 13
टॉस जीता: 8
टॉस हारा: 5
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 2/7 wins
टॉस हार के बाद मैच का परिणाम: 2/5 wins

MI vs RCB - RCB ने टॉस जीता, का फैसला - MI 2 विकेट से हार गया
MI vs KKR- KKR ने टॉस जीता, का फैसला - MI 10 रन से जीता
MI vs SRH - MI ने टॉस जीता, बल्लेबाजी करने का फैसला - MI ने 13 रन से जीत दर्ज की
MI vs DC - MI ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला - MI 6 विकेट से हार गया
MI vs PBKS - PBKS ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - MI 9 विकेट से हार गया
RR vs MI - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - MI ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
MI vs CSK - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला- MI ने 4 विकेट से जीत दर्ज की
CSK vs MI - CSK ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 20 रन से हासिल की जीत
KKR vs MI- KKR ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी- मुंबई को मिली हार
RCB vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, RCB ने मैच 54 रन से जीता
MI vs PBKS: MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला- MI ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
MI vs DC - DC ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - DC ने 4 विकेट से जीत दर्ज की
MI vs RR - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - MI ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement