सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आज 44वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की भिड़ंत यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यूएई में आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है। इससे पहले भारत में इस टूर्नामेंट का एक हिस्सा खेला जा चुका है।
आईपीएल का यह 14वां सीजन अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है। प्लेऑफ की तस्वीरें लगभग तय होने लगी है। वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनके लिए यह सीजन बहुत निराशाजनक रहा है।
यह भी पढ़ें- लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग SRH vs CSK IPL 2021: देखें सनराइजर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स लाइव मैच FanCode और Hotstar पर
ऐसी ही एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद है जिसने टूर्नामेंट में अबतक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं आज के मैच के लिए सनराइजर्स की विरोधी सीएसके की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान है।
ऐसे में सनराइजर्स और चेन्नई के बीच मुकाबले से पहले आईए जानते हैं आईपीएल में कैसा रहा है इन दोनों टीमों के बीच के भिडंत का रिकॉर्ड-
सनराइजर्स और चेन्नई की टीमें आईपीएल में अबतक कुल 16 बार एक दूसरे का आमना सामना कर चुकी है। इस दौरान योलो आर्मी कहे जानी वाली सीएसके की टीम का पलरा भारी रहा है जबकि सनराइजर्स की टीम को अपने इस विरोधी के खिलाफ हमेशा ही संघर्ष करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2021: क्या इन 5 कारणों के चलते लिया गया एक समय पर दो IPL मैच कराने का फैसला?
सीएसके की टीम सनराइजर्स के खिलाफ आईपीएल में 12 मौकों पर विजयी पताका लहराया है जबकि सिर्फ 4 ऐसे मौके आए जब सनराइजर्स को सीएसके के खिलाफ जीत का जश्न मनाने का मौका मिला है।
ऐसे में सनराइजर्स के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स का सीजन-14 के 44वें मैच में सामना करना आसान नहीं होने वाला है।