Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए शिखर धवन, एनजीओ को दिए 20 लाख रुपये

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए शिखर धवन, एनजीओ को दिए 20 लाख रुपये

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए एक एनजीओ को 20 लाख रुपये का दान दिया है।

Reported by: Bhasha
Published : April 30, 2021 19:47 IST
कोरोना मरीजों की मदद...
Image Source : IPLT20.COM कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए शिखर धवन, एनजीओ को दिए 20 लाख रुपये

अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोविड-19 महामारी की घातक दूसरी लहर से परेशानी का सामना कर रहे भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) को 20 लाख रुपये का दान दिया है इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी ‘ऑक्सीजन इंडिया’ नाम की इस एनजीओ को एक करोड़ रूपये का दान दिया था। ‘ऑक्सीजन इंडिया’ का संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनजीओ) के 250 कारोबारियों द्वारा संचालित किया जाता है।

धवन ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद विभिन्न मैचों में प्राप्त अपनी पुरस्कार राशि को भी दान करने का भी फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ हम अभी अभूतपूर्व समय में हैं और यह समय की जरूरत है कि हम एक-दूसरे की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें।’’ 

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं 20 लाख रूपये के अलावा 2021 आईपीएल के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैच के बाद मिलने वाले पुरस्कार राशि को मिशन ऑक्सीजन के लिए दान करुंगा जिससे ऑक्सीजन के लिए जरूरी रकम को जमा किया जा सके।’’ 

उन्होंने इसके साथ ही सभी फ्रंटलाइन (चिकित्सा और अन्य जरूरी कार्यों से जुड़े हुए) कर्मियो को धन्यवाद दिया जो अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के बीच एक वर्ष से अधिक समय से अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा अपके ऋणी रहेंगे। मैं सभी से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं। मास्क का इस्तेमाल करें और स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें।’’ 

इससे पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आईपीएल वेतन का 10 प्रतिशत जबकि वेस्टइंडीज के निकोल्स पूरन ने भी अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने इस माहामारी से लड़ाई के खिलाफ ‘पीएम कार्स’ कोष में 50,000 डॉलर का दान दिया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया ने 4200 डॉलर (लगभग 3.11 लाख रुपये), राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ ने विभिन्न एनजीओ को दान किये है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement