Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को शेन वाटसन ने बताया जीत का यह मंत्र

IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को शेन वाटसन ने बताया जीत का यह मंत्र

वॉटसन ने पंत को साथ ही मैच विनर करार दिया जो विपक्षी टीम से जल्द ही मैच छीन सकता है।

Edited by: IANS
Published : October 13, 2021 18:18 IST
Shane Watson, IPL, IPL 2021, sports, cricket, Rishabh pant, DC vs KKR
Image Source : IPLT20.COM Rishabh pant

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 में स्वतंत्र होकर खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब पंत बल्लेबाजी से अपना बेस्ट दें तो उन्हें अहंकार और आत्मविश्वास की हवा बरकरार रखने की जरूरत है।

वॉटसन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, "मैं पंत को स्वतंत्र होकर खेलने की सलाह दूंगा। उन्हें बल्लेबाजी के दौरान अंहकार और आत्मविश्वास दिखाना होगा जैसा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिखाया था।"

यह भी पढ़ें- DC vs KKR Dream11 IPL 2021 Qualifier 2: आज के मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें

वॉटसन ने पंत को साथ ही मैच विनर करार दिया जो विपक्षी टीम से जल्द ही मैच छीन सकता है।

उन्होंने कहा, "परिस्थितियां, नेतृत्व को यह तय करने की अनुमति न दें कि आप कैसे खेलते हैं। तुम बाहर जाओ और स्वतंत्र होकर खेलो तथा खेल को आगे बढ़ाओ। अगर आपको लगता है कि आप एक गेंदबाज को लाइन अप कर सकते हैं, तो आप पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध रहें। पंत एक मैच विजेता हैं। वह बहुत जल्दी खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जा सकते हैं और हर कोई यह देखना चाहता है।"

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : मोर्गन ने इस खिलाड़ी को दिया KKR को प्लेऑफ में पहुंचाने का श्रेय

वॉटसन ने कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम की सराहना करते हुए कहा, "केकेआर ने चीजों को बदला है। जब से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग शुरू की उनकी टीम ने बढ़त बनाई है। आपने पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में बदलाव देखा होगा।"

केकेआर और दिल्ली का आज शारजाह में क्वालीफायर-2 में सामना होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम का फाइनल में चेन्नई के साथ खिताबी मैच होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement