कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच डेमियन राइट ने टीम के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जमकर तारीफ की है। राहुल ने पंजाब के लिए बेहतरीन 67 रनों की पारी खेली जबकि मयंक ने तेज तर्रार 40 रनों की बनाए। इसके अलावा अंत में शाहरुख खान ने 9 गेंद में ताबड़तोड़ 22 रनों की पारी खेली।
इस जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा। टीम के इस प्रदर्शन से खुश डेमियन राइट ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे लगता है की राहुल की पारी शानदार थी। राहुल ने टीम के लिए एंकर भूमिका निभाई। हम उन्हें पारी के अंत तक देखना चाहते थे लेकिन मुझे लगता है की केकेआर के खिलाफ उनकी पारी शानदार था।''
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: मैच के बाद छलका केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन का दर्ज, जीत के बाद केएल राहुल ने कही ये बात
उन्होंने कहा, ''राहुल बल्लेबाजी के दौरान वह काफी शांत थे। वह बस लगातार खेल रहे थे और अपने उपर दबाव को हावी नहीं दिया। यही कारण है की उन्हें एक क्लास प्लेयर कहा जाता है।''
गेंदबाजी कोच ने कहा, ''हमारी टीम बहुत ही संतुलित है। हरमनप्रीत बरार दुर्भाग्य से हमारे लिए नहीं खेल पाए थे। अगला मैच हमारा शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है और हमारी कोशिश होगी की हम केकेआर के खिलाफ जिस मजबूती के साथ मैदान पर उससे भी अधिक आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरें। इसके अलावा मैं शाहरुख खान से भी खुश हूं। उन्होंने साबित किया की उनमें किस तरह की क्षमता है।''
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS IPL 2021 Points Table: पंजाब की जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाले दूसरे टीम बनी दिल्ली
वहीं मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में वेंकेटेस अय्यर के 49 गेंद में 67 रनों की पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
वहीं पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रवि विश्नोई को 2 और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर डेमियन राइट ने कहा, अर्शदीप और शमी ने आखिर में दो ओवर किए वह हमारे बहुत ही महत्वपूर्ण था। अर्शदीप और शमी ने लगातार केकेआर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाले रखा था। यह कारण है हमने उन्हें 175 के स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया।