चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा। 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा करने के साथ गायकवाड़ ने इस सीजन अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं और वह आईपीएल 2021 में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी के साथ गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया है। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर गायकवाड़ को शतक के लिए 5 रन की जरूरत थी। उन्होंने मुस्ताफिजुर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। 101 रन की इस नाबाद पारी में गायकवाड़ ने 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।
रुतुराज सीएसके के लिए शतक जड़ने वाले 9वें खिलाड़ी बने हैं, वहीं पीली जर्सी वाली इस टीम की ओर से वह शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। गायकवाड़ ने यह शतक 24 साल और 244 दिन की उम्र में जड़ा।
आईपीएल में यह रुतुराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 88 रन की नाबाद पारी खेली थी।
आईपीएल का दूसरा चरण गायकवाड़ के लिए बेहद शानदार रहे हैं। इस चरण में खेली उन्होंने हर पारी में 30 से अधिक रन बनाए है।
88*(58).
38(26).
40(28).
45(38).
50*(43)
इसी के साथ वह यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।
5 - रुतुराज गायकवाड़*
4 - फाफ डुप्लेसिस
3 - ड्वेन स्मिथ
यूएई के मैदानों पर रन बनाना रुतुराज को काफी रास आता है। यूएई में रुतुराज द्वारा खेली गई 8 पारियों का स्कोर इस प्रकार है।
65*(51).
72(53).
62*(49).
88*(58).
38(26).
40(28).
45(38).
63*(46).
शतक बनाने के बाद रुतुराज ने कहा "शुरुआत में विकेट थोड़ा धीमा था, उन्होंने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी। मेरा प्लान 13वें या 14वें ओवर तक बल्लेबाजी करने का था, ताकि मैं आगे चल कर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकूं। मैं सिर्फ अच्छी टाइमिंग के साथ गेंद को हिट करना चाहता था। आखिर में टीम का स्कोर ही मायने रखता है। व्यक्तिगत स्कोर मायने नहीं रखता, अगर आपकी टीम जीतती है सिर्फ तब ही ये मायने रखता है।"