आईपीएल 2021 का फाइनल आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों के नाम इस सीजन 600 रनों से ज्यादा रन हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम ऑरेंज कैप भी कर ली। हालांकि इस मैच के पहले गायकवाड़ के खाते में इस सीजन 603 रन थे। आज उन्होंने 32 रन बना कर इस सीजन सबसे ज्यादा 635 रन बनाए।
आपको बता दें कि किसी एक टीम के दो खिलाड़ियों ने 600 से ज्यादा रन सिर्फ तीन बार ही बनाए हैं। इस सीजन रुतुराज के अलावा उनके सीएसके के साथी फाफ डु प्लेसिस ने भी 600 से ज्यादा रन बनाए। फाफ ने आज 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस सीजन 633 रन पूरे किए। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों ने एक ही सीजन में 600 से ज्यादा र बनाए।
एक टीम के लिए एक सीजन में 600+ रन बनाने वाले दो खिलाड़ी-
1) क्रिस गेल (708) और विराट कोहली (634), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2013
2) विराट कोहली (973) और एबी डिविलियर्स (687), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2016
3) रुतुराज गायकवाड़ (635) और फाफ डु प्लेसिस (633), चेन्नई सुपर किंग्स, 2021
इतना ही नहीं, रुतुराज और डु प्लेसिस ने एक और खास कारनामा कर दिखाया है। एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोडियों के मामले में वे तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
IPL 2021 Final CSK vs KKR: राहुल त्रिपाठी हुए चोटिल, कोलकाता की बढ़ी मुश्किलें
एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप-
939 विराट कोहली- एबी डिविलियर्स (2016)
791 डेविड वॉर्नर- जॉनी बेयरस्टो (2019)
756 रुतुराज गायकवाड़- फाफ डु प्लेसिस (2021)
744 शिखर धवन- पृथ्वी शॉ (2021)
731 शिखर धवन- डेविड वॉर्नर (2016)