Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK की सबसे सफल जोड़ी बनी रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस, तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड

CSK की सबसे सफल जोड़ी बनी रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस, तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड

रुतुराज और डुप्लेसिस ने हैदराबाद के खिलाफ 75 रन की साझेदारी कर सीएसके की सबसे सफल जोड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 30, 2021 22:28 IST
Ruturaj Gaikwad and Faf du Plessis became the most successful pair of CSK, broke 8 year old record- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Ruturaj Gaikwad and Faf du Plessis became the most successful pair of CSK, broke 8 year old record

आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने एक बार फिर अर्धशतकीय साझेदारी की। यूएई लेग में यह उनकी लगातार तीसरे 50 से अधिक रन की साझेदारी है। रुतुराज और डुप्लेसिस ने हैदराबाद के खिलाफ 75 रन की साझेदारी कर सीएसके की सबसे सफल जोड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इन 75 रनों के साथ इन दोनों बल्लेबाजों ने इस साल 591 रन जोड़ लिए हैं और सीएसके के लिए किसी भी जोड़ी द्वारा एक सीजन में बनाए गए यह सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले यह रिकर्ड माइक हसी और सुरेश रैना के नाम जिन्होंने 2013 में एक साथ 587 रन जोड़े थे।

आईपीएल में सीएसके के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा साझेदारी:

591*आर गायकवाड़ - फाफ डु प्लेसिस (2021)
587 एम हसी - एस रैना (2013)
540 एम हसी - एम विजय (2013)
513 बी मैकुलम - डी स्मिथ (2014)

जोश हेजलवुड (3/24) और ड्वेन ब्रावो (2/17) के शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 134 रनों पर समेट दिया। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाए।

ब्रावो और हेजलवुड के अलावा शार्दुल ठाकुर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरूआत खराब रही, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दो रना बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलिम्सन और ऋद्धिमान साहा ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हुई। विलियम्सन (11) को ब्रावो ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

विलियम्सन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए प्रियम गर्ग भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सात रन बना कर आउट हो गए।

जडेजा ने साहा को आउट कर के हैदराबाद की पारी को पूरी तरह लड़खड़ा दी। साहा शानदार फॉर्म में लग रहे थे और हैदराबाद की पारी को एक ओर से संभालकर आगे बढ़ा रहे थे। साहा ने 46 गेंदों में एक चोके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाए।

साहा के अलावा कोई बल्लेबाज भी 20 का आकड़ा पार नहीं कर पाया। इसके बाद अभिषेक शर्मा (18), अबदुल समद (18), जेसन होल्डर (5) रन बनाकर आउट हुए जबकि राशिद खान नाबाद 17 और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद दो रन बनाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement