IPL 2021 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस मैच के जरिए बेंगलोर जीत की लय को कायम रखने चाहेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB 10 मैचों में 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान के 10 मैचों में 8 अंक है और वह 7वें पायदान पर मौजूद है।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पहले मैच में चार रन पर आउट होने के बाद सैमसन ने 70 और 82 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।
OUT - एंड्रयू टाय, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स,जोस बटलर
IN - तबरेज़ शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस, एविन लुईस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
OUT - एडम ज़म्पा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, फिन एलन, वाशिंगटन सुंदर
IN - वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, जॉर्ज गार्टन, टिम डेविड, आकाश दीप
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान
हेड-टू-हेड आँकड़े (RR vs RCB)
कुल मैच: 21
राजस्थान जीता- 10
हैदराबाद जीता- 11
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।