मुंबई इंडियन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 51वें मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना होगा। शारजाह में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है। मुंबई की टीम को इस सीजन अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन काल खामियाजा भुगतना पड़ा है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ 7वें पायदान पर है। वहीं, राजस्थान इतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स में चोट कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि टीम पहले ही जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे विदेशी सितारों के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम में व्यापक बदलाव कर चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, इविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, महिपाल लोमरोर।
DC vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने बताया दिल्ली के खिलाफ सीएसके को क्यों मिली हार
मुंबई इंडियंस में किसी खिलाड़ी के ताजा चोटिल होने का कोई मामला नहीं है। अर्जुन तेंदुलकर चोट के चलते मुंबई कैंप छोड़ने वाले आखिरी खिलाड़ी थे जिनकी जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल किया गया।
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, सिमरजीत सिंह, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट।
हेड टू हेड
कुल मैच- 24
मुंबई जीता- 12
दिल्ली जीता- 11
NR- 1
RR vs MI Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें RR vs MI लाइव मैच