कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2021 में यह उनकी लगातार चौथी हार है। 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी केकेआर की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं। आमतौर पर वानखेड़े के मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन आरआर बनाम केकेआर मुकाबले में पिच ने अपना रंग बदला और इस पर बल्लेबाजों की कड़ी परिक्षा हुई। इयोन मोर्ग ने भी मैच के बाद कहा कि वानखेड़े के अनुसार पिच अच्छा नहीं था।
मैच के बाद इयोन मोर्गन ने कहा "बल्लेबाजी क्रम ने हमें निराश किया। पूरी इनिंग के दौरान हमारे इंटेंट में कमी नजर आई। शुरुआत से ही हम मैच में पीछे थे जिस वजह से हम गेंदबाजों पर दवाब नहीं बना पाए। राजस्थान रॉयल्स ने पिच को अच्छे से परखा।"
उन्होंने आगे कहा "हमने इस मुकाबले में 40 रन कम बनाए जो टी20 क्रिकेट में काफी अधिक हैं। वानखेड़े के अनुसार विकेट काफी अच्छा नहीं था और यह काफी चुनौतीपूर्वक था। जब भी मुकाबले में हमने अटैक करने की सोची तो हमने विकेट खोए। हम अपने खिलाड़ियों को फ्री होकर खेलते देखना चाहते है, लेकिन दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हो पाया।"
बात मुकाबले की करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा था। केकेआर के बल्लेबाज वानखेड़े की पिच पर जूझते हुए नजर आए थे। मॉरिस ने इसका फायदा उठाया और केकेआर के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर की टीम से कप्तान संजू सैमसन ने लाजवाब पारी खेलते हुए टीम के लिए नाबाद 42 रन बनाए और 7 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिलाई।