Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. अब आरसीबी के इन दो खिलाड़ियों ने बीच में छोड़ा आईपीएल, बढ़ी विराट कोहली की मुश्किलें

अब आरसीबी के इन दो खिलाड़ियों ने बीच में छोड़ा आईपीएल, बढ़ी विराट कोहली की मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Reported by: Bhasha
Updated : April 26, 2021 13:30 IST
Royal Challengerd Banglaore Adam Zampa Kane Richardson Coronavirus IPL 2021 RCB
Image Source : IPLT20.COM Royal Challengerd Banglaore Adam Zampa Kane Richardson Coronavirus IPL 2021 RCB

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाये ने भी भारत में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए आस्ट्रेलिया में प्रवेश निषेध होने की आशंका से लीग छोड़ने का फैसला किया। 

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा ,‘‘एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है।’’ 

लेग स्पिनर जाम्पा को डेढ करोड़ और रिचर्डसन को चार करोड़ रूपये में खरीदा गया था।

इस सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। शुरुआती 5 में से आरसीबी 4 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हाल ही में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 69 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।

केन रिचर्डसन ने तो आईपीएल 2021 में कुछ मैच खेले हैं, लेकिन जैम्पा को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement