युवा गेंदबाज उमरान मलिक की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को चार रन से हराकर उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने का सपना भी तोड़ दिया। लगातार चार जीत के बाद आरसीबी की हार से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का शीर्ष दो स्थान पर रहना तय हो गया। प्ले आफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी आरसीबी की टीम 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमरान (21 रन पर एक विकेट), सिद्धार्थ कौल (24 रन पर एक विकेट), भुवनेश्वर कुमार (25 रन पर एक विकेट) और जेसन होल्डर (27 रन पर एक विकेट) की किफायती गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी लेकिन दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 19) भी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 41 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन बनाए। सनराइजर्स की टीम हर्षल पटेल (33 रन पर तीन विकेट), डैन क्रिस्टियन (14 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर एक विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली (कप्तान), श्रीकर भारत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, दुष्मंथा चमीरा, सचिन बेबी , काइल जैमीसन, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वनिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, टिम डेविड, आकाश दीप
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन (c), जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक, संदीप शर्मा, मनीष पांडे, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, जगदीश सुचिथ, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, विराट सिंह, शाहबाज नदीम, डेविड वार्नर, श्रीवत्स गोस्वामी, केदार जाधव