Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs SRH Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, इंजरी अपडेट

RCB vs SRH Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, इंजरी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बुधवार को IPL 2021 के 52वें मुकाबले में लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 06, 2021 10:58 IST
RCB vs SRH Head to Head IPL 2021: यहां...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM RCB vs SRH Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, इंजरी अपडेट

प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये बुधवार को IPL 2021 में लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। RCB 12 मैचों में 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ टॉप पर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

IPL 2021 : मुंबई की जीत के बाद कुल्टर नाइल ने इशान किशन के बांधे तारीफों के पुल

इंजरी अपडेट और रिप्लेसमेंट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में चोट का कोई मसला नहीं हैं और सभी बड़े खिलाड़ी फिट हैं। ऐसे में RCB की टीम अपनी मजबूत टीम के साथ हैदराबाद का मुकाबला करना चाहेगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स। 

RCB vs SRH Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें RCB vs SRH लाइव मैच

IPL 2021 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी SRH टीम ने डेविड वॉर्नर को पहले ही प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वॉर्नर के स्थान पर जेसन रॉय को मौका दिया गया जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। हालांकि पिछले 2 मैचों में जेसन का बल्ला भी शांत रहा है। इससे पहले टी नटराजन को कोरोना होने के बाद जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में लाया गया था जिन्होंने 150 Kmph की गेंद फेंक सनसनी मचाई। UAE चरण का आगाज होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो की जगह शेरफन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जैसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जैसन रॉय। 

हेड टू हेड 

कुल मैच- 20

RCB जीता- 8
SRH जीता-10
NR-1

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement