Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021: आंकड़ों की ज़ुबानी जानिए RCB v PBKS में किसका पलड़ा है भारी

RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021: आंकड़ों की ज़ुबानी जानिए RCB v PBKS में किसका पलड़ा है भारी

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) रविवार को IPL 2021 के 48वें मुकाबले में  पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।   

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 03, 2021 8:56 IST
RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) रविवार को IPL 2021 के 48वें मुकाबले में  पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने से केवल एक जीत दूर है। वहीं, PBKS की नजरें भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने पर होगाी। हालांकि एक हार के साथ ही पंजाब का अगले दौर में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के आंकड़ों पर.......

स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में सभी बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं और किसी भी तरह की कोई चोट की खबर नहीं है। RCB ने इंग्लैंड के जॉर्ज गार्टन के लिए अपने पिछले गेम में काइल जैमीसन को आराम दिया था, लेकिन जैमीसन पीबीकेएस के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

RCB टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा

इस बीच KKR के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स के क्रिस गेल ने IPL बीच में ही छोड़ स्वदेश लौटने का फैसला किया। ऐसे में गेल की जगह वेस्ट इंडीज के फैबियन एलन को मौका दिया गया जो पिछले मैच में लंगड़ाते नजर आए। एलन का इस मैच में खेलना संदिग्ध हो सकता है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आने से टीम को हौंसला मिला है।

PBKS टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ , इशान पोरेल, डेविड मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस।

हेड टू हेड

कुल मैच: 27

आरसीबी जीता: 12
पीबीकेएस जीता: 15

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement