विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना आज इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने अपने दो खिलाड़ियों को रिलीज करने का ऐलान किया है। इन दो खिलाड़ियों का नाम वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा है। आईपीएल के दूसरे चरण में वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को एडम ज़म्पा और डेनियल सैम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था।
IPL 2021: दबाव बनाने के लिये गढ़े गये हैं 'क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर' जैसे शब्द- विराट कोहली
आरसीबी का बायोबबल छोड़ ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम में शामिल होंगे। श्रीलंका को अगले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स मैच खेलने है।
हसरंगा को तो आरसीबी की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने दो मैच खेले, लेकिन चमीरा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
आरसीबी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा "वनिन्दु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को आरसीबी के बायो बबल से मुक्त कर दिया गया है क्योंकि वे अपने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ना हैं। हम दोनों को शुभकामनाएं देते हैं और आईपीएल 2021 के दौरान उनके पेशेवराना अंदाज और कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।"
RCB vs KKR IPL 2021, Eliminator Toss Update: आज के महामुकाबले में टॉस की रहेगी अहम भूमिका
श्रीलंका ग्रुप ए का हिस्सा है और 18 अक्टूबर को अबू धाबी में नामीबिया के खिलाफ अपने टी20 अभियान की शुरुआत करेगा।
बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले की करें तो यह मैच 7.30 बजे शुरू होगा। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद दोनों टीमें आज एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। जो टीम आज जीतेगी वह दिल्ली के खिलाफ क्वालीफआयर 2 खेलेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।