Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 | रिवर्स कैरम बॉल के साथ इन विविधताओं पर काम कर रहे हैं आर अश्विन

IPL 2021 | रिवर्स कैरम बॉल के साथ इन विविधताओं पर काम कर रहे हैं आर अश्विन

अश्विन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं बस कैरम बॉल डाल रहा हूं, मैं रिवर्स कैरम बॉल डाल रहा हूं। पावरप्ले में विकेट लेने के लिए मैने विविधता लाई है।

Reported by: IANS
Published on: April 21, 2021 8:16 IST
R Ashwin is working on these variations with a reverse carrom ball DC vs MI- India TV Hindi
Image Source : PTI R Ashwin is working on these variations with a reverse carrom ball DC vs MI

चेन्नई। आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी। दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया।

अश्विन ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए यह जीत जरूरी थी। पिछले साल हम उनके करीब भी नहीं आ पाए थे। तो जीत कर अच्छा लगा। ऐसा नहीं है कि मैं बस कैरम बॉल डाल रहा हूं, मैं रिवर्स कैरम बॉल डाल रहा हूं। पावरप्ले में विकेट लेने के लिए मैने विविधता लाई है, अगर विकेट ना मिले तो 7-8 रनों का ओवर डालने की सोच होती है।"

दिल्ली की 2010 के बाद से चेन्नई में यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई से मिली हार का बदला भी कर लिया है।

उन्होंने कहा, "मैंने बाहर स्विंग करने वाली गेंद और गुगली पर भी काम किया है, आगे आगे वह भी देखने मिलेगा। मुझे लगता है कि मैं हमारी बोलिंग की कमान संभाल रहा हूं और वह जरूरी है। इतनी ओस मैंने चेपॉक पर आज तक देखी नहीं हैं। शिखर ने बढ़िया बल्लेबाजी की। मुंबई की अच्छी विकेटों के बाद यहां धीमी पिच पर रन बनाना उनकी क्लास को दर्शाता है।"

दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement