Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 | पृथ्वी शॉ को पता था शिवम मावी का प्लान, तभी लगा पाए 6 गेंदों पर 6 चौके

IPL 2021 | पृथ्वी शॉ को पता था शिवम मावी का प्लान, तभी लगा पाए 6 गेंदों पर 6 चौके

शॉ ने मैच के बाद कहा कि वह जानते थे कि शिवम मावी उन्हें कहां बॉलिंग करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मावी की आखिरी गेंद पर वह शॉर्ट बॉल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मावी ने ऐसा नहीं किया।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 30, 2021 8:01 IST
Prithvi Shaw knew Shivam Mavi's plan, only then he got 6 fours off 6 balls DC vs KKR- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Prithvi Shaw knew Shivam Mavi's plan, only then he got 6 fours off 6 balls DC vs KKR

पृथ्वी ने गुरुवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐसा शो दिखाया जिसे देखने के बाद उनके सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लग गया। केकेआर से मिले 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शॉ ने दिल्ली को तेज तर्रार शुरुआत देते हुए 41 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली थी। शॉ ने इस दौरान पारी के पहले ओवर में शिवम मावी को 6 गेंदों पर लगातार 6 चौके लगाए थे। शॉ को उनकी इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

शॉ ने मैच के बाद कहा कि वह जानते थे कि शिवम मावी उन्हें कहां बॉलिंग करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मावी की आखिरी गेंद पर वह शॉर्ट बॉल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मावी ने ऐसा नहीं किया।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में शॉ ने कहा "सच कहूं तो मैं उस समय कुछ नहीं सोच रहा था, बस खराब गेंद का इंतजार कर रहा था। मावी के साथ खेलते हुए मुझे 4-5 साल हो गए हैं तो मैं जानता था कि वह मुझे कहां बॉलिंग करेगा। मैं शॉर्ट बॉल के लिए तैयार था। उसने पहली पांच गेंदें हाफ वॉली डाली, इस वजह से मैं शॉर्ट बॉल के लिए तैयार था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।"

विकेट के बारे में बात करते हुए शॉ ने कहा "जब स्पिनर अटैक पर आए तो गेंद बल्ले पर सही से आ नहीं रही थी, गेंद थोड़ा फंत रही थी। मैं ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद का इंतजार कर रहा था ताकि मैं हाथ खोल सकूं। जब मैं खेल रहा था तो ना तो मैं स्कोर के बारे में सोच रहा था ना अपने, मैं बस टीम को जीताना चाहता था।"

पृथ्वी शॉ जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की भी झलक दिखाई देती है। सहवाग के अंदाज में ही शॉ ने केकेआर के खिलाफ पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी का आगाज किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी सहवाग से बात हुई है तो उन्होंने कहा अभी तक तो नहीं, लेकिन अगर मौका मिलेगा तो जरूर बात करूंगा क्योंकि वो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें पहली गेंद पर चौका लगाना पसंद था।

शॉ ने इस पारी के बाद एक बार फिर फ्लॉप ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात की। शॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया और स्वभाविक खेल खेलने को कहा। शॉ ने साथ ही कहा कि क्रिकेट के ग्राफ में ऊपर-नीचे चलता रहता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement